शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिक्षा अधिकारियों से हुई मीटिंग

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर्ज फेडरेशन आफ इंडिया की जिला कार्यकारिणी रेवाड़ी की  शिक्षकों की समस्याओं के समाधान बारे जिला शिक्षा अधिकारी व  जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सूरजभान से  आवश्यक मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान महावीर सिंह  ने की  व संचालन जिला सचिव सत्यपाल यादव ने किया। प्रेस प्रवक्ता  अशोक कुमार ने बताया कि सभी स्कीमों के वेतन, एरियर व  मेडिकल सभी प्रकार के बजट पर्याप्त मात्रा मे डालना, सभी प्रकार की एलटीसी का बजट डाल तुरंत निकलना सुनिश्चित करना, पदोन्नति केसों के साथ गईं पर्सनल फाईलों को संबंधित शिक्षकों के स्कूलों  मे पहुंचाना, लंबित एसीपी  व मेडिकल केसों को शीघ्र  निपटाने, ब्लाक वर्ष 2016-19 का एलटीसी बजट शीघ्र देना, एसओ की प्रतिनियक्ति करना के साथ  स्थानीय व व्यक्तिगत  मुद्दों पर सौहार्द  वातावरण मे चर्चा हुई व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी  ने शीघ्र समाधान  की बात की l इस अवसर पर जिला प्रधान महावीर सिंह, जिला सचिव सत्यपाल यादव, प्रेस प्रवक्ता अशोक कुमार, उपप्रधान  विनोद कुमार,  जिला पदाधिकारी  कृष्ण गोपाल, प्रताप सिंह शामिल थे। सेक्शन ऑफिसर की नियुक्ति के लिए विशेष रूप से जिला उपायुक्त रेवाड़ी के नाम  ज्ञापन भी दिया। जिला प्रधान महावीर सिंह ने बताया कि  एसओ का पद जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे लम्बे समय से रिक्त पड़ा है, इससे सभी शिक्षकों के एसीपी, मेडिकल छतिपूर्ति, आर्थिक लाभ व दूसरे सभी मामले अटके पड़े है, इसलिए संघ मांग करता है कि इस पर प्रतिनियक्ति / नियुक्ति शीघ्र अति शीघ्र  की जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *