शेयर बाजार सहित तमाम बाजार आज बंद

देश के दोनों शेयर बाजारों मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) सहित ज्यादातर बाजारों में आज अवकाश है। यह अवकाश दिवाली प्रतिपदा के चलते किया गया है। जानकारी के अनुसार आज बीएसई और एनएसइ के अलावा कमोडिटी मार्केट, मेटल मार्केट, बुलियान मार्केट और फॉरेक्स मार्केट बंद रहेंगे और कोई कारोबार नहीं होगा।

मुहूर्त ट्रेडिंग में बढ़ा था शेयर बाजार

इससे पहले 14 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी 50.60 अंक बढ़कर 12,770.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं सेंसेक्स 194.98 अंक की बढ़त के साथ 43,637.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। यह बीएसई और निफ्टी क्लोजिंग का उच्चतम स्तर था।

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर

बीपीसीएल का शेयर करीब 19 रुपये की बढ़त के साथ 412.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

आईओसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 86.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

टाटा मोटर्स का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 148.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एचडीएफसी लाइफ का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 636.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

भारती एयरटेल का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 481.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

एनटीपीसी का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 90.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

हिन्डाल्को का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 209.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 188.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 13 रुपये की गिरावट के साथ 3,115.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 341.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *