संसद में मोदी का विपक्ष पर निशाना- कुछ लोगों को दलित-महिलाओं का मंत्री बनना नहीं आ रहा रास

रणघोष अपडेट. देशभर से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉनसून सेशन में अपने नए मंत्रियों का परिचय कराते हुए विपक्ष पर तंज कसा है। विपक्षी सांसदों के हंगामे को लेकर मोदी ने कहा कि आज बड़ी संख्या में महिलाएं, दलित और आदिवासी नेता मंत्री बने हैं। बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण परिवारों से आने वाले लोगों को भी मंत्री बनने का मौका मिला है। इस पर सभी को खुशी होनी चाहिए थी। उनका मेज थपथपाकर स्वागत करना चाहिए था। लेकिन कुछ लोगों को दलितों, महिलाओं और पिछड़ों का मंत्री बनना रास नहीं आता है। इसलिए वे उनका परिचय नहीं कराने दे रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी हंगामे को लेकर विपक्ष से नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह परंपरा ठीक नहीं है। पीएम ने कहा, “मैं सोच रहा था कि आज सदन में उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्री परिषद में मौका मिला। उनका परिचय करने का आनंद होता। लेकिन शायद देश के दलित, महिला, ओबीसी, किसानों के बेटे मंत्री बनें ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आती है। इसलिए उनका परिचय तक नहीं होने देते।”इससे पहले उन्होंने कहा, “मैंने सदन के सभी नेताओं से आग्रह किया है कि अगर कल शाम को वो समय निकालें तो मैं महामारी के संबंध में सारी विस्तृत जानकारी उनको देना चाहता हूं। हम सदन के अंदर और सदन के बाहर भी चर्चा चाहते हैं।”विपक्ष जासूसी कांड, महंगाई और कई मुद्दों को लेकर हंगामा मचा रहा था। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने नव-नियुक्त मंत्रियों का परिचय दे रहे थे। हालांकि, विपक्ष ने इतना हंगामा किया कि मोदी बीच में ही रुक गए और उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए यह कहा कि  विपक्षी दल दलितों, महिलाओं और पिछड़ों को मंत्री नहीं देखना चाहते।

One thought on “संसद में मोदी का विपक्ष पर निशाना- कुछ लोगों को दलित-महिलाओं का मंत्री बनना नहीं आ रहा रास

  1. Wow, incredible blog format! How long have you been blogging for?
    you made blogging look easy. The full glance of your website is excellent, let alone the content!
    You can see similar here ecommerce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *