सरकार की तैयारी हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का इंतजाम करने की हैः पीएम मोदी

रणघोष अपडेट. देशभर से 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा है कि केंद्र सरकार उर्जा के क्षेत्र में एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम पीएम सूर्य घर है। इस योजना के जरिये निम्न और मध्यम आय वर्ग को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि सरकार की तैयारी हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का इंतजाम करने की है। इसके तहत शुरुआत में देशभर में एक करोड़ परिवारों को जोड़ा जाएगा। योजना से जुड़े हर परिवार को केंद्र सरकार छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजेगी। इसमें करीब 75 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक वर्चुअली कार्यक्रम के जरिए राजस्थान में करीब 17 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और शुभारंभ किया है। इस मौके पर उन्होंने यह घोषणा की है। इस मौके पर उन्होंने पूर्व के दशकों में बिजली व्यवस्था की बदहाली को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम की घोषणा से साफ है कि आने वाले दिनों में देश में सौर उर्जा के क्षेत्र में काफी काम हो सकता है। अगर यह योजना सफल होती है तो पारंपरिक उर्जा श्रोतों पर हमारी निर्भरता में भी भारी कमी आयेगी।   इससे साथ ही शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में पीएम मोदी पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया है। इस मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है। कांग्रेस के जो लोग भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी अब जय सिया राम बोलने लगे हैं।कांग्रेस के नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं। आज स्थिति ये है कि कांग्रेस के पास अपने कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं। जहां सरकार में हैं, वहां इनसे सरकारें तक नहीं संभल रही हैं।उन्होंने कहा कि, इस वर्ष के अंतरिम बजट में हमने 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। हमने ‘नमो ड्रोन’ योजना भी शुरू की है। योजना के तहत बहनों के समूहों को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी और ड्रोन दिए जाएंगे। ये ड्रोन खेती करने के काम आएंगे और इससे बहनों को अतिरिक्त कमाई होगी।यूएई और कतर में जिस प्रकार आज भारत को सम्मान मिलता है, हर कोने से भारत को शुभकामनाएं मिलती हैं। वो सम्मान सिर्फ मोदी का नहीं है, वो सम्मान भारतीय का है, आप सबका है।