सरकार ने पिछड़े वर्ग में 8 फीसदी,महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने का ऐतिहासिक कार्य किया

संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीम राव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर नाहड़ रोड़, कोसली स्थित कैंप कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया। लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर एक महान शिक्षाविद होने के साथसाथ समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र राजनीतिक शास्त्र के महान ज्ञाता थे। यादव ने कहा कि डा. अंबेडकर के आदर्शों पर चलते हुए ही माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने पिछड़े वर्ग को जहां 8 फीसदी तथा महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने का ऐतिहासिक कार्य किया है। बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलकर केंद्र की मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रही है। कोसली विधायक ने कहा कि डा. अंबेडकर ने समाज को एकता के सूत्र में पिरोकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सरदार सिंह बहाला, मंडल अध्यक्ष इंद्र राव, प्रदीप बव्वा, रणवीर कुहारड, बिजेंद्र सिंह, मा. सुरेश, भीम महाश्य, डा. अनिल यादव, रामपाल सरपंच कारोली, कृष्ण कुमार सरपंच गुगोढ, बीर सिंह सरपंच धवाना, अनिल कुमार सरपंच लाला, सत्यनारायण नंबरदार, विजय कुमारी, सतबीर सिंह, शारदा देवी, रामेश्वर शर्णा, जिले सिंह, अजय कमार, विक्रम सिंह लुखी, राजकुमार शर्मा, कंवर सिंह, मनोहरलाल पंच, योगेश राव, श्योताज नंबरदार जीवड़ा, अशोक कुमार लुखी, राजकुमार, राजेंद्र सिंह पंच, खुशीराम पंच समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *