सीएम योगी ने कहा : हम राम को लाते ही नहीं, बल्कि ‘राम नाम सत्य’ भी करवा देते हैं…

रणघोष अपडेट. यूपी से 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अलीगढ़ में आयोजित एक चुनावी सभा में मंच से ‘राम नाम सत्य’ करवाने को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, किसी ने सोचा होगा कि बेटी और व्यापारी रात में भी सुरक्षित निकल सकते हैं। हम सिर्फ राम को लाते ही नहीं हैं, बल्कि बेटी और व्यापारी की सुरक्षा के लिए जो खतरा बनता है, उसका ‘राम नाम सत्य’ भी करवा देते हैं।वह इस सभा में अपने शासन की मजबूती को बताना चाह रहे थे जहां कानून व्यवस्था मजबूत है।उन्होंने कहा, प्रभु राम का नाम लेकर जीवन यापन करके हैं। राम के बिना कोई काम नहीं। लेकिन जब कोई समाज की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा, तो उसका राम नाम सत्य भी तय है। जो 10 वर्ष पहले सपना था आज वो हकीकत बना है। इसलिए बना है कि आपके एक वोट की कीमत ने बनाया है। इस चुनावी सभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक वोट गलत लोगों को जाता था, देश भ्रष्टाचार के आकंट में डूबता था। अराजकता और उपद्रव में डूबता था। कर्फ्यू लगता था। अराजकता फैलती थी। गुंडागर्दी फैलती थी। वोट हमारा, तो पाप के भागीदार तो हम ही को बनना है। जब गलत लोगों को वोट देंगे तो ये होगा। उन्होंने कहा कि, इसलिए मैं कह रहा हूं कि हमारा एक वोट आपने पीएम मोदी को दिया, मोदी के नाम पर दिया, तो मोदी की गारंटी आपके भविष्य को बनाती हुई दिखती है।