सीए डे इसलिए मनाया जाता है आइए जाने इसका इतिहास

रणघोष अपडेट. देशभर से 

सीए यानि चार्टर्ड अकाउंट्स डे हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है। 1949 को आईसीएआई (इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ) को संसद में पास एक एक्ट के तहत स्थापित किया गया था। आईसीएआई नेशनल प्रोफेशनल अकाउंटिंग बॉडी है और पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा अकाउंटिंग इन्स्टीट्यूट है।आईसीएआई की स्थापना के दिन चार्टर्ड अकाउंटेंट को सम्मान देने के लिए हर साल सीए डे मनाया जाता है। चार्टेड अकाउंटेंट देश की वित्तीय स्थिति को दिशा देते हैं। आईसीएआई के सदस्य आपने नाम से पहले सीए का उपयोग करते सकते हैं।

आइए सीए डे पर जाने इससे जुड़े सदस्यों के विचार

हमारी जिम्मेदारी पहले से ज्यादा बढ़ी

कर दाताओं के प्रति किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा उनका अभिनन्दन करना व उन्हें नमन करना टैक्सपेयर को सुखद अनुभूति प्रदान करता है। प्रधानमंत्री द्वारा यह कहना कि देश का गरीब, इतने बड़े संकट से मुकाबला कर पा रहा है तो इसकी वजह करदाता हैं। सच में हम सीए की जिम्मेदारियों को यह और भी बढ़ा देता है: सीए अतुल अग्रवाल , वाइस चेयरमैन , केंद्रीय परिषद

कोरोना में देश का हम पर भरोसा ज्यादा बढ़ा है

आज कोरोना महामारी में गुड़गांव ब्रांच सभी सीए मेंबर्स को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन वेबिनार से प्रति दिन एक्सपर्ट के द्वारा होने वाले बदलाव के लिए अग्रसर है।लगभग 100 से अधिक वेबीनार का आयोजन किया जा चुका है और निरंतर चलता रहेगा:- सीए नितिन कटारिया ,चेयरमैन, गुड़गांव

वुमन एंपावरमेंट की बागीदारी सीए कोर्स में बढ़ने लगी है

अभिभावकों को निवेदन करना चाहूंगी जिनकी लड़कियां सीए बनना चाहती है। उनका सपना जरूर पूरा करे और जैसे आज मेरे माता पिता मुझ पर गर्व करते है, वैसे आप को भी अपने बेटियों  पर एक दिन गर्व जरूर होगा: सीए अनु जैन

ये वह सफर है जो मेहनत करके पाया जाता है।

ये डिग्री मेहनत के साथ साथ की धैर्य परीक्षा का भी सफर है। इसका श्रेय मेरे माता पिता, परिवार व गुरु जनो को जाता है जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया और मेरे सपने को मुमकिन बनाया: सीए मोहित जैन

यह  दिन हमें गौरव का अहसास कराता है

चार्टर्ड अकाउंटेंट डे एक ऐसा दिन है जिस दिन हर उस अकाउंटेंट और चार्टर्ड अकाउंट के कार्य को सम्मान दिया जाता है जो की हमारे भारत की सभी कंपनियों के बही खाते की रक्षा करते है: सीए भुवनेश यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *