सीहा में बाबा रामस्वरुप दास दादूपंथी मेला 29 को

गांव सीहा में आगामी 29 मार्च को धुलेंडी के मौके पर सिद्ध श्री योगीराज बाबा रामस्वरुपदास जी महाराज दादूपंथी की याद में विशाल मेला लगेगा। पहाड़ी पर स्थित आश्रम में लगने वाले इस मेले में देश के कौनेकौने से लाखों श्रद्धालु भाग लेकर बाबा से मन्नत मांगते हैं। मेले की तैयारियां जोरों से शुरु हो गई है।

उल्लेखनीय है कि योगीराज बाबा रामस्वरुपदास दादूपंथी मानव उत्थान को समर्पित एक महान संत हुए हैं। जिन्होंने अपना पूरा जीवन जनकल्याण के कार्यों मे लगा दिया था। उन्हीं की याद में गावं सीहा की पहाड़ी पर यह विशाल मेला लगता है। गांव सीहा में स्थित बाबा रामस्वरुप दास दादूपंथी आश्रम के ब्रह्मलीन महंत प्रेमदास जी महाराज ने आश्रम का बखूबी जीर्णोद्धार किया। जिसके चलते आज यह आश्रम लाखों श्रद्धालुओं के लिए तीर्थस्थल बन चुका है। महंत प्रेमदास जी महाराज का भी पूरा जीवन मानव उत्थान को समर्पित हुआ। वर्तमान आश्रम के महंत नरोत्तमदास जी महाराज है, जो आश्रम की परंपरा संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं। महंत नरोत्तम दास ने बताया कि मेले की तैयारियां जोरों पर है। किंतु कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार जिला प्रशासन के दिशानिर्देशों को पालना के अनुसार ही मेले की रुपरेखा तैयार होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *