सेवानिवृत्ति के पश्चात गांव पहुंचे रामनिवास भांडोरिया ने लगाए सौ पेड़-पौधे

अपनी 100 वर्षीय मां के साथ गांव के सरकारी स्कूल में लगाए पेड़-पौधे 


सेवानिवृत्त होकर पहली बार अपने गांव जैतड़ावास पहुंचे रामनिवास भांडोरिया ने शुक्रवार को गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय की प्राथमिक विंग में सौ पेड़-पौधे लगा कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल के मुख्य अध्यापक रामकिशन ने कहा कि समाज में ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो अपनी सेवानिवृत्ति के पश्चात इस तरह की समाज सेवा करते हैं। इन्होंने अपने पिता प्रसिद्ध सांगी व लोककवि मास्टर नेकीराम की की समाज सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि इन्होंने अपनी 100 वर्षीय मां जीवनी देवी और परिवार के सदस्यों के साथ स्कूल में शहतूत, जामुन, पिलखन, अशोका, गुडेल, चमेली सहित कई तरह के 100 पेड़-पौधे लगाकर एक अनुकरणीय मिशाल पेश की है।

इस अवसर पर रामनिवास भांडोरिया ने कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वे बचपन से ही पेड़ लगाते रहे हैं। उनके द्वारा लगाए हुए कई पेड़ बड़े वृक्ष बन चुके हैं। उल्लेखनीय है कि ये कुछ दिन पूर्व ही फरवरी के अंत में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से 31वर्ष के कार्यकाल के उपरांत सेवानिवृत्त हुए हैं। इस अवसर पर उनके साथ उनके चाचा पूर्व इंस्पेक्टर शिवलाल, रत्न लाल, राहुल, पंकज, रामकिशन, देव शर्मा शास्त्री, अनिल कुमार, रत्ना देवी, सीमा जैन, ऋचा यादव सहित सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *