स्कूल खोलने की मांग को लेकर अभिभावकों ने नायब तहसीलदार मनेठी को सौंपा ज्ञापन

रणघोष अपडेट. कुंड


प्रदेश में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को तुरंत प्रभाव से खोलने को लेकर बुधवार कुंड और खोल क्षेत्र के अभिभावकों ने मनेठी उपतहसील  में नायब तहसीलदार निशा तंवर की मार्फत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। नायब तहसीलदार के किसी मीटिंग में व्यस्त रहने के कारण अभिभावकों ने यह ज्ञापन उनके रीडर बादल सिंह को सौंपा। क्षेत्र के प्रबुद्ध समाजसेवी और स्वयं अभिभावक मास्टर लक्ष्मण सिंह अहरौद की अध्यक्षता में यह ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि काफी समय से स्कूल बंद  पड़े है जबकि अन्य व्यापारिक संस्थान, होटल, बाजार व् मॉल आदि खोल दिए गए है । स्कूल बंद होने के चलते बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण पड़ रही है जिसमे बच्चे अपनी असली उद्देश्य से भटक रहे है। बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव भी कम हो रहा है। जिससे उनके भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है । अभिभावकों ने बताया कि सभी स्कूलों ने कोरोना गाइड लाइन का पूरा ध्यान दिया जाता है इसलिए तुरंत प्रभाव से स्कूलों को खोले जाये । पूर्व जिला पार्षद कुमारी गीता, न्यू एरा स्कूल निदेशक नरेंदर यादव, आर बी आर स्कूल प्राचार्य मुकेश यादव, विवेकानंद स्कूल प्राचार्य विवेक यादव , एस डी स्कूल प्राचार्य विजय चौहान, राजेंदर गुणवाल , श्रीकांत यदुवंशी  आदि ने प्रदेश सरकार से पुरजोर अपील की है कि बच्चों के भविष्य के हित में तुरंत प्रभाव से स्कूल खोला जाएं। इस मौके पर अभिभावक विपिन यादव, देवदत्त, सतीश, सतपाल, सुनील कुमार, संजय कुमार, कर्ण सिंह, विजयपाल, रणवीर व कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।

One thought on “स्कूल खोलने की मांग को लेकर अभिभावकों ने नायब तहसीलदार मनेठी को सौंपा ज्ञापन

  1. Wow, fantastic blog layout! How long have you ever been blogging for?
    you made blogging look easy. The total glance of your
    website is great, as smartly as the content material!

    You can see similar here sklep online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *