हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर

12 वीं  के विद्यार्थी  30 से,दसवीं के विद्यार्थी 31 मार्च से बैठेंगे परीक्षा में  


–  तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज से उपलब्ध


–  दोनों परीक्षाएं एक ही सत्र में निर्धारित समय दोपहर 12.30 बजे से सायं 03.00 बजे तक होंगी संचालित


रणघोष अपडेट. भिवानी


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ह.प्र.से ने बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मार्च/अप्रैल-2022 की सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षाएं 30 मार्च, 2022 व सैकेण्डरी की परीक्षा 31 मार्च, 2022 से प्रारम्भ होंगी। परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है। ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी। बोर्ड अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय/रि-अपीयर/अतिरिक्त व अंक सुधार) की परीक्षाएं 31 मार्च, 2022 से आरम्भ होकर 26 अप्रैल, 2022 तक चलेंगी तथा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय/रि-अपीयर/अतिरिक्त व अंक सुधार) की परीक्षाएं 30 मार्च, 2022 से आरम्भ होकर 29 अप्रैल, 2022 तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए दोपहर 12.30 बजे से सायं 03.00 बजे तक एक ही सत्र का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इन परीक्षाओं में कुल 06 लाख 68 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसमें सैकेण्डरी की परीक्षा में 03 लाख 78 हजार व सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में 02 लाख 90 हजार परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत कम किया गया है, जिसमें 40 अंक के ऑब्जेक्टिव व 40 अंक के सब्जेक्टिव प्रश्र पूछे जाएंगे तथा 20 अंको का आंतरिक मूल्याकंन होगा। उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय स्तरों पर खेलने वाले हरियाणा के प्रतिभावान खिलाड़ी जो इनमें से किसी भी परीक्षा में प्रविष्ट हो रहे हो और उनकी प्रतियोगिताएं भी परीक्षा के दौरान ही आयोजित हो रही हो, बोर्ड की ओर से उन्हें छूट देते हुए उनकी परीक्षाएं बाद में ली जाएंगी, जिसके लिए ऐसे खिलाडिय़ों को 15 मार्च तक शिक्षा बोर्ड को लिखित में प्रार्थना-पत्र देना जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय/रि-अपीयर/अतिरिक्त व अंक सुधार) की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 31 मार्च को, अंग्रेजी विषय की परीक्षा 04 अप्रैल को, हिंदी विषय की परीक्षा 06 अप्रैल को, गणित /गणित विषय (केवल नेत्रहीन परीक्षार्थियों के लिए) परीक्षा 11 अप्रैल को, विज्ञान/ विज्ञान विषय (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थी के लिए) की परीक्षा 19 अप्रैल को, शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा/संस्कृत/उर्दू/ड्राईंग/कृषि/कम्प्यूटर साईस/गृह विज्ञान व संस्कृत साहित्य (केवल गुरूकूल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए) एवं विभिन्न ऐच्छिक विषयों की परीक्षा 21 अप्रैल को, खुदरा/सुरक्षा/ऑटोमोबाइल/आईटी व आईटीईएस/ सौंदर्य और कल्याण/कृषि एवं धान की खेती/ रोगी देखभाल सहायक/शारीरिक शिक्षा और खेल/ बैंकिग एवं वित्त सेवाएं इत्यादि की परीक्षा 22 अप्रैल को एवं पंजाबी/आईटी/आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी) एवं  संस्कृत व्याकरण (केवल गुरूकूल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए) विषयों की परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 को संचालित होंगी। बोर्ड सचिव ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय/रि-अपीयर/अतिरिक्त व अंक सुधार) की हिंदी (कोर/ऐच्छिक)/ अंग्रेजी विशेष विषय की परीक्षा 30 मार्च को, भौतिकी विज्ञान/अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा 01 अप्रैल को, ललित कला (सभी विकल्प) एवं संस्कृत साहित्य वेद सिद्वान्त (केवल गुरूकुल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए) विषयों की परीक्षा 02 अप्रैल को, गणित विषय की परीक्षा 05 अप्रैल को, शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा 07 अप्रैल को, गृह विज्ञान की परीक्षा 08 अप्रैल को, अंग्रेजी (कोर/ऐच्छिक) विषय की परीक्षा 09 अप्रैल को,  सैनिक विज्ञान/नृत्य (सभी विकल्प)/मनोविज्ञान एवं संस्कृत व्याकरण भाग-1 (केवल गुरूकुल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए) विषयों की परीक्षा 11 अप्रैल को, पंजाबी विषय की परीक्षा 12 अप्रैल को, रसायन विज्ञान/लेखांकन/लोक प्रशासन विषयों की परीक्षा 13 अप्रैल को, भूगोल विषय की परीक्षा 18 अप्रैल को, कम्प्यूटर विज्ञान /आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी) विषयों की परीक्षा 19 अप्रैल को, इतिहास/जीव विज्ञान विषयों की परीक्षा 20 अप्रैल को, कृषि एवं दर्शन शास्त्र की परीक्षा 21 अप्रैल को, संस्कृत/उर्दू /बायोटेक्रालॉजी विषयों की परीक्षा 22 अप्रैल को, समाज शास्त्र/उद्यमिता विषयों की परीक्षा 26 अप्रैल को, राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा 27 अप्रैल को, संगीत हिंदुस्तानी (सभी विकल्प)/व्यवसायिक अध्ययन विषयों की परीक्षा 28 अप्रैल को तथा खुदरा/सुरक्षा/ऑटोमोबाइल/आईटी व आईटीईएस/रोगी देखभाल सहायक/शारीरिक शिक्षा और खेल/सौंदर्य और कल्याण और स्टेनोग्राफी (हिंदी/अंग्रेजी)/यात्रा पर्यटन एवं आतिथ्य/कृषि धान की खेती/मीडिया एनीमेशन/ बैंकिग एवं वित्त सेवाएं एवं संस्कृत व्याकरण भाग-2(केवल गुरूकुल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए)  इत्यादि विषयों  की परीक्षा 29 अप्रैल,2022 को संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि Children with special need (CwSN) की सुविधा के दृष्टिगत विशेष विद्यालयों में पढ़ रहे दिव्यांग परीक्षार्थियों के सभी प्रकार के शुल्क माफ कर दिये गए है। उन्होंने बताया कि हिसार, करनाल, गुरूग्राम स्थित विशेष विद्यालयों के परीक्षार्थियों के लिए उन्हीं के विद्यालय भवनों में परीक्षा केन्द्र नि:शुल्क स्थापित किये गए हैं।उन्होंने  आगे बताया कि दृष्टिहीन व अपने हाथ से न लिख पा सकने वाले परीक्षार्थियों को लेखक की सुविधा व परीक्षा के निर्धारित समय में अतिरिक्त समय की व्यवस्था है। दृष्टिहीन/दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को बे्रल लिपि में, बड़े प्रिंट में प्रश्र-पत्र व कम्प्यूटर आदि प्रदान किए जाने के प्रावधान है। इसके अतिरिक्त परीक्षार्थियों को सहायक उपकरण जैसे- Brail frame, abacus, Brail Measure tape, Magnifying glass आदि परीक्षा में लाने की अनुमति है। उन्होंने बताया कि दृष्टिहीन व दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा, गणित में ज्योमैट्री की परीक्षा में छूट है तथा बोर्ड द्वारा 10वीं की गणित व विज्ञान विषय के अलग से प्रश्र पत्र तैयार करवाए जाते हैं तो अन्य विषयों हेतु चित्र वाले प्रश्रों के स्थान पर वैकल्पिक प्रश्र दिये जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *