हर गांव में विकास के नए आयाम स्थापित हुए: लक्ष्मण सिंह यादव

भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि क्षेत्र में जैसे ही कोविड-19 समाप्ति पर पहुंचा है, वैसे ही प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों की गति को रफ्तार देना प्रारंभ कर दिया है। उनकी प्राथमिकता होगी कि क्षेत्र के किसी भी गांव में कोई समस्या न रहे। उन्हे विश्वास है कि लोगों के लगातार मिल रहे प्यार और समर्थन से वह अपने लक्ष्य को अवश्य हासिल करेंगे। यादव कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव गुडिय़ानी एवं मुरलीपुर में लाखों के विकास कार्यों का उद्घाटन करने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान यादव का फूलमालाओं, पगड़ी एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर जोरदार स्वागत किया। कोसली विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश भी दिए। विधायक ने कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करने की जिम्मेवारी मेरी तथा प्रदेश सरकार की है। इलाके की जनता ने जितना प्यार और भरोसा मुझ पर जताया है, उस पर पूरी तरह खरा उतरकर इलाके की एक-एक समस्या का समाधान कराने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि कोरोना अब पूरी तरह समाप्ति पर है, लेकिन अभी सतर्कता अवश्य रखनी है। प्रदेश सरकार भी अब पूरी तरह एक्टिव मोड़ में आ चुकी है। जनहितैषी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के साथ-साथ विकास कार्यों के लिए ग्रांट जारी करने का क्रम लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर जिला पार्षद अमित यादव, भाजपा नेत्री सरोज यादव, जिला उपाध्यक्ष डा. सुभाष, बेरली मंडल अध्यक्ष सोनू, जाटूसाना मंडल अध्यक्ष इंद्र राव, जाटूसाना मंडल उपाध्यक्ष देवीदत्त, जगदीश यादव गुडियानी, मुरलीपुर की सरपंच कांता देवी, वेदप्रकाश, अतर सिंह, रामचंद्र, हेमना कुमार, श्रीकृष्ण, अजय सिंह, सुरेंद्र पंच, बुद्धराम पंच समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *