कनीना में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख उप मंडल प्रशासन द्वारा 350 बैड किये तैयार

  • एसडीएच, डीएवी कॉलेज, आरडीआर नर्सिंग कॉलेज में स्थापित किये बैड
  • जरूरत पड़ी तो रामम उन्हाणी कॉलेज को भी किया जायेगा इस्तेमाल

रणघोष न्यूज. कनीना | कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुये उपमंडल प्रशाससन की ओर से ऐतिहात के तौर पर व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं। कनीना में तीन सथानों पर 300 से अधिक बैड की व्यवस्था कर दी गई है वहीं जरूरत पडऩे पर और बैड बढाये जा सकते हैं। एसडीएम रणबीर सिंह ने कहा कि डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज में 200 बैड, उप नागरिक अस्पताल में 60 बैड, के अलावा आरडीआर नर्सिंग कॉलेज में करीब 100 बैड का इंतजाम किया गया है।

अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढाने के साथ ही वेंटिलेटर की व्यवस्था की जा रही है, कोविड जांच रिपोर्ट में तेजी लाने के लिए लैब स्थापित की गई है। जिससे सैंपल की जांच रिपोर्ट अब 4 दिन की बयान 24 घंटे में ही मिलने लगेगी। संक्रमित व्यक्ति मिलने पर कं टेनमैंट जोन की अवधि 28 दिन की है, जबकि क्वारंटाईन किये गये व्यक्ति की 14 दिन।

कंटेनमैंट जोन में नागरिकों को घर-द्वार के समीप जरूरी वस्तुयें पंहुचाने की व्यवस्था करेगें

यह अवधि पूरी होने के बाद पुन: जांच कर प्रमाण पत्र दिया जायेगा तथा सक्षम अधिकारी की ओर से 28 दिन बाद प्रतिबंधित जोन खोलने के आदेश दिये जायेगें। इस क्षेत्र में सब्जि जैसी जरूरी वस्तुयें पंहुचाने के लिये मार्केट कमेटी सचिव की जिम्मेवारी लगाई गई है। जो कंटेनमैंट जोन में नागरिकों को घर-द्वार के समीप जरूरी वस्तुयें पंहुचाने की व्यवस्था करेगें। सैंपल लेने वाले चिकित्सकों, उनके स्टाफ व फ्रंट फुट पर काम करने वाले कर्मचारियों को पीपीई किट उपलब्ध करवाये जायेगें। इसके अलावा उप नागरिक अस्पताल में कुछ ऐसे वार्ड तैयार किये जायेगें जिनमें ऑक्सीजन सहित अन्य सुविधायेें होंगी। प्रत्येक गांव में बूथ स्तर पर सभी नागरिकों की स्क्रीनिंग की जायेगी। उसके बाद सहीं तस्वीर सामने आ सकेगी।

इसके अलावा बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने राजस्व विभाग के पटवारी, ग्राम सचिवों को जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद परिवारों को देने के लिये यूनिट,सेक्टर तथा जोनल 3 कमेटियों का गठन किया गया है। जिनका कार्य शुरू हो चुका है। यूनिट कमेटी में 5-7, सेक्टर कमेटी 2-3 सद्स्यों व जोनल कमेटी एक अधिकारी को नियुक्त किया गया है। सब डिवीजन में एसडीएम फुल इंचार्ज होगें। फेमिली आईडी बनवाने वाले नागरिकों को जल्द ही लाभ मिलने लगेगा। बैठक मेें नायब तहसीलदार सत्यपाल सिंह, अमित कुमार एटी, बीडीपीओ युद्धवीर सिंधु, कार्यालय अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, नरेश कुमार, पटवारी अनूप सुहाग, उमेद सिंह जाखड़, शशी शर्मा, राहुल, धर्मबीर सिंह, सीमा देवी, विक्रम सिंह,राजेश कुमार, शमशेर सिंह, ग्राम सचिव औमप्रकाश यादव, राजपाल सिंह, मंजीत सिंह, विनय कुमार, देवेंद्र हाजिर थे।

One thought on “कनीना में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख उप मंडल प्रशासन द्वारा 350 बैड किये तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *