जिला स्तर पर मनाई गई सन्त शिरोमणि श्री गुरु रविदास की 644वीं जयंती

सन्त शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की 644वीं जयंती शनिवार को रेवाड़ी के रविदास होस्टल में मनाई गई, जिसमें उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और संत गुरु रविदास के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और अपने श्रद्घासुमन अर्पित किए। उपायुक्त ने संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की 644वीं जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरू रविदास जी 15वीं सदी के महान समाज सुधारक, दार्शनिक, कवि तथा अध्यात्मिक विभूति थे। उन्होंने संत शिरोमणि गुरू रविदास जी को नमन करते हुए कहा कि राज्य सरकार गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की जयंती पूरे भारत में मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि माघ महीने की पूर्णिमा को संत रविदास की जयंती के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि संत रविदास आध्यात्मिक, प्रबुद्ध व महान सामाजिक सुधारक के रुप में जाने जाते है। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी का मानना था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा का मतलब शरीर को आत्मा से पवित्र होने की जरुरत है ना कि किसी पवित्र नदी में नहाने से, अगर हमारी आत्मा और ह्रदय शुद्ध है तो हम पूरी तरह से पवित्र है।इस अवसर पर विधायक रेवाड़ी चिरंजीव राव, जिला भाजपाध्यक्ष हुकमचंद, दीपक मंगला, शशिबाला, चौधरी हंसराज, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, सीटीएम रोहित कुमार, सीएमजीजीए डा. मृदुला सूद, डीईओ राजेश कुमार, डीडीपीओ हरिप्रसाद बंसल, तहसीलदार प्रदीप देशवाल, तहसील कल्याण अधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *