हकेवि में गणित व सांख्यिकीय टूल केंद्रित साप्ताहिक कार्यशाला आज से

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में शनिवार 20 मार्च से गणित व सांख्यिकीय टूल पर केंद्रित साप्ताहिक कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यशाला में गणित, सांख्यिकी के क्षेत्र में कार्यरत विशेषज्ञ शिक्षकों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, मानविकी, शिक्षा व इससे संबंधित अध्ययन क्षेत्रों में शोध व प्रायोगिक उपयोग में आने वाले विभिन्न उपयोगी टूल्स के विषय में जानकारी उपलब्ध करायेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ का कहना है कि इस कार्यशाला के माध्यम से अवश्य ही इस क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को अध्ययन-अध्यापन के क्षेत्र में जारी विभिन्न तकनीकी बदलावों को जानने-समझने का अवसर मिलेगा।
विश्वविद्यालय के शिक्षा पीठ के अंतर्गत आने वाले पंडित मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एंड टीचिंग, गणित विभाग तथा सांख्यिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला के संदर्भ में शिक्षा पीठ के अधिष्ठाता डॉ. प्रमोद कुमार, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार गुप्ता व सांख्यिकी विभाग के डॉ. कपिल कुमार ने बताया कि कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ प्रतिभागियों को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि 20 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश के करीब 100 शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागी शिक्षक हिस्सा लेने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हो रही इस कार्यशाला में डिजीटलएड इंडिया के उज्ज्वल कंदारी, जीआईएनटी, कर्नाटक के डॉ. श्रीकांथा एन., डीईआई, आगरा के डॉ. अशोक जांगिड़, डीडीयू, गोरखपुर के प्रो. विजय कुमार और पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ के प्रो. सुरेश कुमार शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *