बेटी जन्म पर दिव्यांग दंपति की अनूठी पहल

कुआं पूजन के साथ एक हजार लोगों को दी दावत, राव इंद्रजीत समेत अनेक नेताओं ने सराहा


गांव जड़थल निवासी 40 वर्षीय दिव्यांग जीत कुमार रोहिल्ला ने समाज में एक अनूठी मिशाल पेश की है। वर्तमान में केंद्रीय वित्त मंत्रालय में मुख्य लेखाकार के पद पर कार्यरत इस शख्स ने बेटी जन्म पर ना केवल कुआं पूजन की परपंरा को निभाया साथ ही आस पास गांवों के एक हजार से ज्यादा लोगों को प्रीति भोज कराया। जीत कुमार की पत्नी दिव्यांग अंकिता यादव जयपुर स्थित इंडियन बैंक डीसीएम ब्रांच में अधिकारी के पद पर कार्यरत है। जयपुर- दिल्ली नेशनल हाइवे स्थित सिल्ल्वर गार्डन वाटिका में आयोजित इस आयोजन में प्रदेश और केंद्र से अनेक नेता एवं अधिकारियों ने भी शिरकत की। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह केरल चुनाव में व्यस्त होने की वजह से नहीं पहुंच पाए। उन्होंने पत्र एवं दूरभाष के माध्यम से जीत कुमार को इस अनूठी पहल के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारीलाल, डीएसपी राजेश चेच्ची, केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के डायरेक्टर सुदेश यादव, केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय में पीए टू मिनस्टर महेश यादव, बीएसएनएल अधिकारी संजय सैनी, केंद्रीय  इस्पात मंत्रालय से लेखा अधिकारी सतीश यादव, इंकम टैक्स विभाग से एडीशन कमीशनर जितेंद्र यादव, दिल्ली सरकार विभाग के अधिकारी तरूण कुमार, एमटीएनएल दिल्ली से मनीष यादव, केंद्रीय रक्षा मंत्रालय से जनरल सेक्रेटरी नरेश रोहिल्ला, गांव जड़थल सरपंच विनोद कुमार,  सिविल अस्पताल रेवाड़ी- बावल से रिटायर डिप्टी सीएम ओ डॉ. टीसी तंवर, डॉ. एलसी यादव, राजेश मीणा, अरूण यादव, अक्षय यादव, मोनू यादव समेत अनेक गणमान्य लोगों ने इस  नवजात शिशु को आशीर्वाद दिया। बेटी जन्म पर यह क्षेत्र में अभी तक का सबसे बड़ा आयोजन है।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *