मिट्टी सत्याग्रह यात्रा में शामिल हुई रेवाड़ी जिले कि मिट्टी

 रणघोष अपडेट. शाहजहांपुर बार्डर से


 मिट्टी सत्याग्रह यात्रा जो 12 मार्च को भारत के विभिन्न राज्यों से शुरू हुयी सोमवार दोपहर एक बजे रेवाड़ी जिले के संगवाड़ी गांव पहुंची l रेवाड़ी के गांव संगवाड़ी में जय किसान आंदोलन रेवाड़ी के साथियों ने रेवाड़ी जिले कि मिट्टी का कलस मेघा पाटेकर को सौंपा। जय किसान आंदोलन के सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि मिट्टी सत्याग्रह यात्रा जो 12 मार्च को भारत के विभिन्न राज्यों से शुरू हुयी और किसानों के समर्थन में और तीन किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करने की मांग के लिए 5 और 6 अप्रैल को दिल्ली की सीमाओं पर पहुँचेगी । जय किसान आंदोलन के जगमाल सिंह लोधाना ने बताया कि यात्रा के साथी भारत के हजारों गांवों और ऐतिहासिक स्थानों से मिट्टी ला रहे हैं।मिट्टी सत्याग्रह यात्राअखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के संयोजक डॉ सुनीलम एवं नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटेकर के नेतृत्व में शाहजहाँपुरखेड़ा बॉर्डर पहुँची।बॉर्डर पर यात्रा का स्वागत किया गया जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा, शाहजहांपुरखेड़ा बोर्डर के साथियों योगेंद्र यादव, डॉ.संजयमाधव“, अमराराम,रणजीत राजू, तारा सिंह सिद्धू, पवन दुग्गल, राजीव यादव, रघुवीर सिंह वर्माके साथ समस्त किसान साथी उपस्थित रहे। मेघा पाटकर, प्रफुल्ल सामंतर,डॉ सुनीलम,फ़िरोज़ मीठीबोरवाला, लता प्रतिभा मधुकर प्रसाद बागवे, पूनम कनोजिया,आमिर काज़ी,विमल भनोट,निश्चय म्हात्रे,तुषार भोतमांगे, मंगल निकम,बछुराम भाई,श्यामा जीजी ,भारत भाई , मयाराम भाई ,गोरी जीज, राजाराम भाई,पेमा भिलाला ,निर्मला जीज,राजराम भाई  ,किशोर भाई ,छोटू ,राजा मंडलो, हरिओम जीजी,सजन जीजी,केसर सोमरे,नवीन मिश्रा, रामशूसील विश्कर्माट,रमेश यादव,राजेश यादव,सत्यनारायण पांचाल,सर्वेश कुमार,अतुल भाई ,अली भाई,कृष्णा भाई ,गुड्डी समेत अनेक यात्रा के साथी भारत के हजारों गांवों और ऐतिहासिक स्थानों से मिट्टी लेकर रेवाड़ी आये हैं। इस मिट्टी से किसानआंदोलन में शहीद हुए 350 से ज्यादा किसानयोद्धाओं की स्मृति में खेड़ा बॉर्डर पर स्मारक बनाया गया है। इस स्मारक को नेशनल इंस्टीटूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद के लालोंन द्वारा डिजाइन किया गया है। इस मौके पर रेवाड़ी जिले से लक्ष्मण सिंह जांगिड़, राजबाला यादव, सतपाल चौधरी, बिट्टू शर्मा, अमन बाघनकी, अभय सिंह, मास्टर धर्मसिंह, प्रभात सिंह पाली, पृथ्वी सिंह, राजपाल,प्रताप, रामपाल, रतन सिंह, सुशील सरपच, महेंद्र, धर्म सिंह आदि मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *