प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन ने भरी हुंकार, नहीं करेंगे स्कूल बंद

हर स्तर पर सरकार व भाजपा का करेंगी विरोध प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन


–    रेवाड़ी के बाद अब महेंद्रगढ़ में भी निजी स्कूलों में फैला रोष


PHOTO-2021-04-11-14-43-54

रेवाड़ी जिले के बाद प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन की एक आवश्यक बैठक रविवार को मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ के प्रांगण में एसोशिएशन के प्रधान पवन तंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें महेंद्रगढ़ जिले के सभी पांचों ब्लॉक के प्रधान एवं कार्यकारिणी सदस्य सभी स्कूलों के संचालकों ने हिस्सा लेकर स्कूल बंद करने के सरकार के फैसले का पूरजोर विरोध किया। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए स्कूल एसोशिएशन के जिला प्रधान पवन कुमार ने कहा कि स्कूल बंद होने के कारण गत वर्ष भी बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो चुका है। अब जब सब कुछ सही चल रहा है, चुनावी रैलियां हो रही है, शॉपिंग मॉल, सिनेमा घर, क्रिकेट खेल स्टेडियम सब खुले है तो स्कूलों को बंद क्यों किया जा रहा है ? स्कूलों को बंद करना सरासर गलत है। प्राइवेट स्कूल एशोशिएशन महेंद्रगढ मुख्यमंत्री से मांग करती है कि यदि यह निर्णय वापिस नहीं लिया तो प्राइवेट स्कूल उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। किसी स्तर पर भी सरकार वह भाजपा पार्टी का सहयोग नहीं करेंगे। चाहे कुछ भी हो जाए प्राइवेट स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे। यदि प्रशासन किसी भी स्कूल स्कूल बस के खिलाफ कोई कानूनी कदम उठाता है तो जिले के सभी स्कूल संचालक अपने स्टाफ बसों सहित जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी बसों को उपायुक्त महोदय को सौंप देंगे। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रधान प्रमोद शास्त्री ने कहा कि सरकार का यह फैसला प्रत्येक क्षेत्र में लागू होना चाहिए केवल विद्यालयों को ही टारगेट क्यों किया जा रहा है इस समय विद्यालयों के एडमिशन आरंभ हो चुके जिसका सीधा असर पड़ रहा है। सरकार से कोई ये पूछे कि चुनावी गतिविधियों में अथवा रैलियों पर इस प्रकार का प्रतिबंध क्यों नहीं लगता, वहां कोरोना गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं किया जाता है। अब दूबारा से स्कूलों को बंद करने पर विद्यार्थियों का बहुत बड़ा नुकसान होगा उनका भविष्य चौपट हो जाएगा। इस मौके पर कनीना ब्लॉक प्रधान जगदेव यादव ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन किसी भी स्कूल की तरफ आंख उठा कर ना देखे यदि प्रशासन ने स्कूलों के विरूद्ध कोई कार्यवाही की तो अंजाम भूगतने के लिए तैयार रहें। अटेली प्रधान विजयपाल रोहिल्ला ने कहा कि हम स्कूल लगाएंगे किसी भी कीमत पर स्कूलों को बंद नहीं करेंगे। बैठक के दौरान नारनौल ब्लॉक प्रधान रमेश खत्ररी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस निर्णय को वापस ले। नांगल चैधरी उपप्रधान देवेंद्र यादव ने कहा कि एसोशिएशन ने जो फैसला लिया है हम सब उस फैसले के साथ है। इस बैठक में महेंद्रगढ़ से सतपाल यादव, धनश्याम यादव, प्रदीप तंवर, विजयपाल यादव सतनाली से योगेश शास्त्री, हरिश भारद्वाज, महावीर सिंह, कनीना से विरेंद्र सिंह, सुनील यादव, नरेंद्र यादव, नारनौल से हरेंद्र शर्मा, विक्रम सिंह, मुकेश, सुरेश कुमार, भूपेंद्र सैनी, महेंद्र सिंह आदि स्कूल संचालक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *