कोरोना काल में एक सजग प्रहरी की तरह जिम्मेदारी निभाते रहे होशियार नंबरदार

गांव कोसली के 68 साल के होशियार नंबरदार की पहचान अब एक सजग प्रहरी के तौर पर बन चुकी है। चाहे सामाजिक मुद्दों को उठाने की बात हो या फिर कोरोना काल में पीड़ितों की मदद में अग्रणी रहने की सोच। नंबरदार कभी पीछे नहीं रहे। वर्तमान में एमडीएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन कोसली संस्था के चेयरमैन की जिम्मेदारी निभा रहे होशियार नंबरदार के बेहतर योगदान के लिए उपायुक्त यशेंद्र सिंह की तरफ से सम्मानित किया जा चुका है। 2020 में जब कोरोना ने कहर ढहना शुरू किया था। उस समय पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों के लिए आईटीआई कोसली में खाने पीने और रहने की व्यवस्था का जिम्मा होशियार नंबरदार की टीम ने उठाया था। रोज 100 से ज्यादा मजदूरों के लिए भोजन का प्रबंध किया गया। एक माह से अधिक समय तक नंबरदार ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। इतना ही नहीं जिला प्रशासन राहत कोष में अपना एक माह का वेतन भी जमा कराया। पिछले दिनों एसडीएम होशियार सिंह को एक हजार सेनेटाइजर एवं एक हजार मास्क देकर हर संभव पीड़ितों की मदद में अपनी संकल्पता दोहराईं। होशियार सिंह का कहना है कि उन्हें अपना कर्म करते जाना है। वे ऊपरवाले को शुक्रिया करते हैं कि उन्हें इस लायक बनाया कि वे संकट के समय किसी के काम आ सके। मनुष्य की असल पहचान ही यही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *