जेआरसी कमेटी ने चलाया महामारी से बचाव को लेकर जागरूक्ता अभियान

रणघोष अपडेट. कनीना


जेआरसी सब कमेटी के वाइस चेयरमैन बिजेंद्र श्योराण के मार्गदर्शन में चलाए गये जनजागृति अभियान के तहत ग्रामीणों को महामारी के प्रति जागरूक किया गया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने रैडक्रास समिति के जिला अध्यक्ष अजय कुमार के दिशा-निर्देशन में आमजन को वैश्विक महामारी को लेकर बताया कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि जागरूकता की जरुरत है। कनीना के खंड शिक्षा अधिकारी सत्यवान सिंह ने व जेआरसी जिला कॉर्डिनेटर टेकचंद यादव ने लोगों को कोरोना महामारी से सचेत करते हुए कहा कि कोरोनावायरस से बचाव के तौर-तरीके बताये। अजमेर सिंह दांगी ने कोरोना रोधी किट के बारे में बताया। महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें ओर घर पर ही रहने की बात कही। इस मौके पर हेमसा प्रधान बाबूलाल यादव, श्रीराम, शर्मिला, विक्रम, धर्मेंद्र ,महेंद्र ,संजय,अनिल कुमार, ओमप्रकाश्,रामनिवास, रेखा देवी ,रामनरेश ,जयप्रकाश उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *