विद्यार्थी- नागरिकों के लिए तहसील स्तर पर अलग काउंटर खुले: वी उमा शंकर

 रणघोष अपडेट. पानीपत 

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी.उमा. शंकर ने बुधवार को  प्रदेश के अन्दर मैरिज रजिस्ट्रेशन, परिवार पहचान पत्र व जाति प्रमाण पत्र आदि कार्यो की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक की जिसमें जिला उपायुक्त सुशील सारवान व सम्बंधित अधिकारियों ने भाग लिया। वी.ऊमा.शंकर इन कार्याे से सम्बंधित सभी समस्याओं का तुरन्त निपटारा करने के सूझाव के साथ-साथ जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र का कार्य पटवारियों के माध्यम से जल्द से जल्द पूरा किया जाए। कॉलेज के विद्यार्थियों व आम नागरिकों के लिए तहसील स्तर पर अलग कांउटर स्थापित करवाएं ताकि कोविड नियमों का भी पालन किया जा सके। उन्होंने हेफेड से सम्बंधित जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जो सरसों की कमी के कारण बीपीलएल परिवारों को प्रति लीटर के हिसाब से पैसे देगा। ऐसे बीपीएल परिवारों का सर्वे खाद्य आपूर्ति विभाग के माध्यम से जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा और इसी माह में ही सरसों के तेल के बदले बीपीएल परिवारों के बैंक खातों में पैसे भी पंहुचने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने शादी रजिस्ट्रेशन के कार्य के लिए लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा जारी शादीडॉटकॉम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने का कार्य जरूर करें। इसी के साथ उन्होंने तहसीलदारों व सम्बंधित एसडीएम को भी आदेश देते हुए कहा कि वह रजिस्ट्रेशन करवाने वाली जनता को पोर्टल पर वही समय दें जिसमें सम्बंधित अधिकारी उपस्थित मिल सके। बैठक के उपरान्त जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने सम्बंधित अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि उपरोक्त कार्यो में किसी प्रकार की कोई ढील ना बरती जाए और सीमित समय में इन सभी कार्यो को पूर्ण किया जाए। बैठक में एडीसी वत्सल वशिष्ठ, सीटीएम रविन्द्र मलिक, नायब तहसीलदार मडलौडा जयसिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *