सूखी खांसी, जुकाम व बुखार होने पर जांच अवश्य करवाएं: होशियार सिंह

रणघोष अपडेट. कोसली

एसडीएम  होशियार सिंह कहा  कि कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी है इसके प्रति आमजन को जागरूक रहना चाहिए। सूखी खांसी, जुकाम व बुखार होने पर अपनी जांच अवश्य करवाएं। यदि किसी व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है इस दौरान स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं पूर्ण सावधानी बरतें। उचित उपचार एवं सुरक्षा उपायों से आप शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर कोरोना को हराना है। हमें घर व बाहर पूर्ण सावधानी बरतनी होगी तभी हम इस महामारी को हरा सकते हैं। हमें पैसों का लेनदेन भी जितना हो सके डिजिटल तरीके से करना चाहिए ताकि महामारी का फैलाव रोकने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए ठीक से मास्क पहने, बिना काम घर से बाहर न जाएं, साबुन से अपने हाथों को बार-बार धोएं, अपना नंबर आने पर वैक्सीन जरुर लगवाएं। पौष्टिक भोजन करें और सुबह शाम योगा एवं ध्यान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *