नपा व पुलिस दस्ते की गई चालान कार्रवाई का दुकानदारों ने किया विरोध

दुकानदारों ने जिला प्रशान से सुबह 6 बजे से सांय 7 बजे तक दुकानें खोलने की मांगी अनुमति


   नगरपालिका पुलिस प्रशासन कनीना की ओर से गुरुवार सुबह करीब साढे आठ बजे जरूरी सामान सहित अन्य दुकानें खुलने पर चालान की कार्रवाई शुरू की गई। दुकान खोलते समय चालान होता देख दुकानदार अचानक भडक़ गये ओर इस कार्रवाई का विरोध करने लगे। नगरपालिका पुलिस दस्ते ने फ्रूट रेहड़ी संचालकों सहित 5 दुकानदारों के 500-500 रूपये के चालान किये। दुकानदारों ने उनकी इस कार्रवाई को नाजायज बताया ओर इसके विरोध में दुकानें बंद कर दी। एकत्रित होकर दस्ते की कार्रवाई पर विरोध जताने लगे। मामला बढते देख थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद मौके पर पंहुचे ओर दुकानदारों को शांत कराया। नगरपालिका प्रशासन की ओर से बाद में सुबह 9 बजे से सांय 7 बजे तक दुकानेें खोलने की मुनादी करवाई गई। जिस पर दुकानदारों ने कहा कि सुबह 9 बजे से सांय 8 बजे तक का समय दुकानदारी के लिये वाजिब नहीं है। इस समय में परिवर्तन किया जाये। 

ईधर दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मार्मिक शब्दों में सुबह 6 बजे से सांय 7 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति मांगी है। दुकानदारों का कहना है कि गर्मी के मौसम में सुबह 9 बजे गर्मी बढ जाती है, गावों के दुकानदार ग्राहक गर्मी से बचने के लिये सुबह सवेरे ही बाजार से सामान की खरीददारी में विश्वास रखते हैं। दिन के समय तेज धूप होने के कारण ग्राहक बाजार में आने से बचते हैं। महेंद्रगढ सब्जि मंड़ी सुबह 3 बजे खुल जाती है जहां से कनीना के दुकानदार छह बजे सब्जि लेकर आते हैं। सुबह छह बजे दुकानें खुलने से गर्मी की परेशानी से बचा जा सकता है। दुकानदारों ने सुबह छह बजे से सांय सात बजे बाजार खोलने की दलील दी है। इस बारे में उपमंडल प्रशासन द्वारा विचार किया जा रहा है। नपा सचिव नवीन पाण्डेय ने दुकानदारों से कहा कि कोरोना से बचाव के लिये सरकार की ओर से जारी गाइडलाईन का पालन करें। समयानुसार दुकानें खोलें। बिना मास्क बाजार में घूमने वाले व्यक्तियों दुकानदारोंं के चालान किये जायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *