सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बढ़ी महंगाई व बेरोजगारी :- राव दानसिंह

केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण देश में महंगाई आसमान को छू रही है वहीं बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है। उक्त विचार महेंद्रगढ़ से कांग्रेसी विधायक राव दानसिंह ने क्षेत्र के गांव मांडोला में लोगों को संबोधित करते हुए कहे। गांव के युवा मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ राव दानसिंह को मंदिर परिसर तक ले गए ।  ग्रामीणों ने फूल माला व पगड़ी पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। राव दानसिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो चुकी है। महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। वही उद्योग धंधे चौपट हो गए व सरकार की तरफ से नई भर्तियां भी नहीं की जा रही जिस कारण बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है। आज युवा वर्ग निराशा के दौर से गुजर रहा है। युवाओं ने बड़े अरमानों के साथ शिक्षा ग्रहण की थी परंतु सरकार की तरफ से रोजगार के कोई उचित प्रबंध न होने के कारण उन्हें अपना भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। इस दौरान राव दानसिंह ने लोगों की समस्याएं भी सुनी व मौके पर ही अधिकारियों से बातचीत कर उनका समाधान करने को कहा । इसके बाद राव दान सिंह ने खेल स्टेडियम में रेस ट्रेक का भी शुभारंभ किया । उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है । युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए । इस अवसर पर पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन राव मंगल सिंह, सूबेदार हरि सिंह, पूर्व सरपंच महावीर चामधेड़ा, रोहताश यादव, पूर्व सरपंच संतोष कुमार, देशराज, रविंद्र मालड़ा सहित अनेको गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *