हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन जिला स्तर की समस्याओं को लेकर डीईईओ को सौंपा ज्ञापन

रणघोष अपडेट. महेंद्रगढ़

सोमवार को सुभाष पार्क नारनौल में हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की बैठक  हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार नंगली ने की। इस बैठक में सभी खंड प्रधानों ने अपने अपने खंडों की समस्याएं जिला प्रधान के सामने रखी। जिला सचिव सुरेंद्र जोनावासिया सभी की समस्याओं को नोट किया उसके बाद में जिला प्रधान कृष्ण नंगली के नेतृत्व में  जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांगों में  एसीपी के सभी पेंडिंग मामले निपटाए जाएं, कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की किताबों हेतु राशि की वजाय बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध करवाने की सिफारिश की जाए, जेबीटी तथा मुख्य शिक्षक की सीनियरिटी लिस्ट पर कार्यवाही की जाए, रिक्त पदों पर मुख्य शिक्षकों की पदोन्नति की जाए,शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में शामिल न करने का पत्र सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजा जाए, अध्यापको का कैशलैस हेल्थ कार्ड जल्द बनवाए जाएं, प्राथमिक विद्यालयों में ऑनलाइन कार्यों से संबंधित उपकरण एवं सुविधाएं देने की सिफारिश की जाए,कोविड-19 के दौरान जो अध्यापक हमारे बीच नहीं रहे उनके आश्रितों की नौकरी या अन्य लाभ हेतु उनकी फाइलों को शीघ्रता से आगे बढ़ाई जाए, निदेशालय द्वारा बच्चों के खातों में डाली जाने वाली राशि का ब्यौरा देते हुए विभाग की ओर से सभी बैंकों में बच्चों के खाते खोलने से संबंधित पत्र जारी हो शामिल है।  प्रेस प्रवक्ता संजय योगी ने बताया कि ज्यादातर मांगों का जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने टेबल टाक के दौरान ही समाधान कर दिया। महेंद्रगढ़ खंड प्रधान देवेंद्र यादव बैरावास व कोषाध्यक्ष राजू सिंह झूक ने अधिकारी का धन्यवाद करते हुए विश्वास दिलाया कि जिला महेंद्रगढ़ के सभी जेबीटी शिक्षक अपने कर्तव्य के प्रति सदैव निष्ठावान रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से संस्कृत अध्यापक पूर्व महासचिव मंदीप पूर्व जिला प्रधान सुबे सिंह, वेद प्रकाश, ब्लॉक अटेली प्रधान मनोज सोलंकी, ब्लॉक प्रधान रामकिशन यादव,नांगल चौधरी प्रधान राजेश, सचिव सुनील सरेली,अटेली उपप्रधान कृष्ण,कोषाध्यक्ष संदीप, ऑडिटर विजय,नारनौल उप-प्रधान महेंद्र,सह सचिव अनिल खनगवाल,ऑडिटर बजरंगलाल मुख्याध्यापक,महेंद्रगढ़ खंड सचिव धर्मेंद्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *