धोखाधड़ी के केस में फंसे राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बेटे, नासिक में एफ़आईआर दर्ज

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर नासिक में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.गंगापुर पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी रियाज़ शेख ने बताया, “राजस्थान और गुजरात के 16 लोगों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की गई है. एफ़आईआर सुशील पाटिल नाम के शख्स ने दर्ज कराई है, जिसने आरोप लगाया है कि उसके साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हुई है.”सुशील पाटिल ने कहा है कि गुजरात कांग्रेस के कार्यकर्ता सचिन वालरे ने उन्हें साल 2018 में ये आश्वासन दिया था कि वो अशोक गहलोत के करीबी हैं और राज्य सरकार द्वारा दिए गए ठेकों का काम संभालते हैं.पाटिल का आरोप है कि सचिन वालरे ने उन्हें सरकारी कॉन्ट्रैक्ट संभालने वाली एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पार्टनर बनने का प्रस्ताव दिया. वालरे ने कहा, “मैंने उस कंपनी के ज़रिए 6.80 करोड़ रुपये निवेश किए. जब मेरे निवेश पर रिटर्न मिलना बंद हुआ तो मैंने उनसे पूछताछ शुरू की.””मेरी और वैभव गहलोत की वीडियो कॉल पर बात कराई गई, जहां गहलोत ने मुझे मेरे निवेश का रिटर्न दिलवाने का आश्वासन दिया.”पाटिल ने एफ़आईआर दर्ज करवाने के बाद पुलिस सुरक्षा की भी मांग की है. उन्होंने कहा, “मैंने ताकतवर लोगों के ख़िलाफ़ शिकायत की है. मुझे जान का ख़तरा है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *