हरियाणा- राजस्थान के पूर्व सैनिकों की कैंटिंन से जुड़ी बड़ी खबर

राजस्थान- हरियाणा में पूर्व सैनिक कैंटीन में सामान बुकिंग के लिए  टोल फ्री नंबर  जारी, इन पर करनी होगी बुकिंग


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी. महेंद्रगढ़. अलवर


हरियाणा के  महेंद्रगढ़ एवं राजस्थान के अलवर जिले में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए स्थापित कैंटीन में ग्रोसरी और लिक्कर की बुकिंग शुरू कर दी गई है। कैंटीन प्रबंधन की तरफ से शुक्रवार से टोल फ्री नंबर जारी कर दिए हैं। राजस्थान अलवर जिले के क्षेत्र  मुंडावर, कोटपुतली, बहरोड़ के लिए टोल फ्री नंबर 9818245900 जारी हुए हैं। हरियाणा के महेंद्रगढ़, व  नारनौल कैंटिंन के लिए  मोबाइल नंबर 9818895465  को शुरू कर दिया गया है जिसके माध्यम से कार्ड धारक इस नंबरों पर काल कर अपने टोकन की बुकिंग कर सकते हैं। महेंद्रगढ़ कैंटीन के प्रबंधक लेफ्टि. कर्नल ब्रह्म सिंह, राजस्थान बहरोड कैंटीन के प्रबंधक कैप्टन सुरेंद्र सिंह, मुंडावर कैंटीन के प्रबंधक अतर सिंह एवं कोटपुतली कैंटीन के प्रबंधक मदनलाल जाट ने बताया कि सभी भूतपूर्व सैनिकों को अपना मोबाइल नंबर कैंटीन में रजिस्टर करवाना होगा। केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही टोकन जारी किए जाएंगे माह में एक रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ग्रॉसरी और एक लिकर का ही टोकन दिया जाएगा। अब भूतपूर्व सैनिक किसी भी समय अपना टोकन बुक कर सकते हैं। टोकन बुकिंग के बुकिंग के 48 घंटे के अंदर उनको अपना टोकन नंबर समय व दिनांक एसएमएस द्वारा भेज दिया जाएगा 48 घंटे में एसएमएस नहीं मिलने पर वह संबंधित कैंटीन में संपर्क कर सकते हैं। प्रत्येक माह की 28 तारीख को प्रातः 9 बजे से अगले माह की बुकिंग आरंभ कर दी जाएगी। उन्होंने ने बताया कि कार्ड धारकों की सुविधा के लिए यह टोकन सिस्टम चलाया गया है अतः कार्ड धारकों से अनुरोध किया जाता है कि बिना टोकन के कृपया कैंटीन में ना आए क्योंकि टोकन नहीं होने पर सामान नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह की बुकिंग के लिए जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर काल करके कार्डधारक अपना टोकन बुक कर सकते हैं। अप्रैल की बुकिंग के लिए शुक्रवार को सुबह 9 बजे से टोल फ्री नंबर की लाइनों को चालू कर दिया गया है। कैंटीन प्रबंधकों  ने कहा है कि 25 मार्च सुबह 9 बजे से पहले जिन भी कार्डधारकों ने यह बुकिंग की है उनको जारी किए गए टोकन नंबर रद्द कर दिए गए हैं। ऐसे में सभी शराब और ग्रोसरी के उपभोक्ता पिछले बुक हुए टोकन के आधार पर सामान नहीं दिया जाएगा। उनको अब नए सिरे से अप्रैल माह के लिए बुकिंग करनी होगी। कैंटीन मुख्यालय से निर्देश मिलने के साथ टोकन बुकिंग के आधार पर उसी मोबाइल नंबर पर टोकन का मैसेज भेज दिया जाएगा। सभी उपभोक्ताओं को कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित नियमों की सख्ती से पालना करने के साथ मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा। साथ ही बुजुर्ग और किसी भी बीमारी से पीड़ित पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को कैंटीन में प्रवेश पर मनाही रहेगी। इसके लिए टोकन नंबर प्रवेश द्वार पर चेक किए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *