चुनाव शहर की सरकार का….पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास का एलान

राव इंद्रजीत- कप्तान उम्मीदवारों की करेंगे खिलाफत, मेरे परिवार से कोई खड़ा नहीं होगा, हमारी तरफ से नया- पुराना चेहरा होगा

रणघोष खास. सुभाष चौधरी


नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही घमासान शुरू हो गया है। रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेवाड़ी- धारूहेड़ा नगर पालिका चुनाव में राजनीति के दिग्गजों की प्रतिष्ठा एक बार फिर दांव पर लग चुकी है। इस सीट पर अपनी जमीनी हैसियत रखने वाले पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने रणघोष से बातचीत में इस चुनाव को लेकर अपने  राजनीतिक दृष्टिकोण को स्पष्ट कर दिया है। पहली बार कापड़ीवास बजाय फ्रंट में आने की बजाय किंग मेकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके परिवार से कोई सदस्य नपा चेयरमैन का चुनाव नहीं लड़ेगा। कापड़ीवास ने कहा कि वे चुनाव में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह एवं पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह की तरफ से उतारे गए उम्मीदवारों की खिलाफत करेंगे। वे उस प्रत्याशी के साथ रहेंगे जिसकी ईमानदार छवि हो। वह चेहरा राजनीति में पुराना और नया दोनो हो सकता है। कापड़ीवास ने राव इंद्रजीत सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि आरती राव चेयरमैन पद के लिए लड़े। वे निजी तौर पर इन चुनाव के प्रभारी पूर्व मंत्री राम बिलास शर्मा से भी अनुरोध कर चुके हैं। कापड़ीवास के कहने का मतलब राव इंद्रजीत सिंह को प्रत्यक्ष तौर पर सीधे चुनौती देना है कि वह अपने दम पर इस चुनाव को जीतकर दिखाए। उन्होंने कहा कि वे आज भी आत्मा से भाजपाई है। भाजपा में भीड़ बढ़ती जा रही है कार्यकर्ता कम हो रहे हैं। भाजपा का असली संगठन हाशिए पर है। कापड़ीवास का दावा है कि देश की आजादी के बाद से उनके विधायक रहने तक  रेवाड़ी- धारूहेड़ा नगर पालिका के लिए जो बजट आया और खर्च हुआ वह कांग्रेस में रहते कप्तान अजय सिंह यादव भी 30 साल में लेकर नहीं आए। इस बार चेयरमैन कठपुतली नहीं होना चाहिए यह शहर की जनता को तय करना होगा। मजबूत छवि और नेतृत्व की क्षमता वाले उम्मीदवार का चयन करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि  दो- तीन में तस्वीर साफ कर देंगे कि उनकी नजर में साफ सुथरा उम्मीदवार कौन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *