रेवाड़ी बार में वोट कटने की शिकायतों पर बार काउंसिल ने लिया संज्ञान

लाईसेंस प्राप्त करने से 2 साल तक की अवधि के अधिवक्ता भी डाल सकेंगे वोट: मिंदरजीत यादव


300 से अधिक नए अधिवक्ताओं में खुशी की लहर


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी. चंडीगढ़


पंजाब एण्ड हरियाणा बार काउंसिल के अंतर्गत आने वाली सभी बार एसोसिएशन के आगामी 16 दिसंबर 2022 को चुनाव होने थे जिसको लेकर सभी बार में अधिवक्ताओं से मत का प्रयोग करने के लिए हल्फनामा लिया जा रहा था जिसको लेकर रेवाड़ी बार में कुछ विवाद चल रहा था, जिसको अब सुलझा लिया गया है। बार काउंसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा के पूर्व चैयरमेन मिंदरजीत यादव ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी चुनावों को लेकर बार काउंसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा, चण्डीगढ ने सभी अधिवक्ताओं से हल्फनामें मांगे थे जो कि हर साल लिए जाते है परन्तु दक्षिणी हरियाणा का नेतृत्व कर रहे मिंदरजीत यादव को काफी सारी शिकायतें मिली थी कि रेवाड़ी बार में हल्फनामे को लेकर बहुत सारी अनियमितताएं बरती जा रही हैै। शिकायतों में बताया गया कि उनके हल्फनामों को वापिस कर दिया गया क्योंकि उनकी अभी ऑल इंडिया बार की परीक्षा पास नहीं हुई थी तथा कुछ अधिवक्ता जो स्वयं किसी मेडिकल कारणों व अन्य कारणों से स्वयं बार में हल्फनामा देने आ पाने में असमर्थ है, इस प्रकार के कारणों का हवाला देते हुए रेवाड़ी बार एसोसिएशन व चुनाव अधिकारियों ने 300 से अधिक अधिवक्ताओं को वोट के अधिकार से वंचित रख दिया था। यादव ने बताया कि उन्होने रेवाड़ी बार के अधिवक्ताओं की समस्याओं को गम्भीरता से लिया व बार काउंसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा से ऐसे अधिवक्ताओं को वोटिंग राईटस दिलवाने की सिफारिश भी की। उपरोक्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए बार काउंसिल ने पुराने चुनाव अधिकारियों के साथ-साथ नए चुनाव अधिकारियों की भी नियुक्ति की। इस कमेटी में एडवोकेट योगेश बोलनी को भी चुनाव अधिकारी लगाया गया है तथा बार के पूर्व प्रधान राव रघुवीर सिंह यादव को इस कमेटी का चैयरमेन बनाया गया है। उन्होने बताया कि बार राव रघुबीर सिंह रेवाड़ी बार के प्रधान भी रह चुके है तथा उन्होने पूर्व में भी कई बार चुनाव करवाए है इसलिए उन्हें इस कमेटी का चैयरमेन बनाया है। उन्होने बताया कि कोविड काल के बाद ऑल इंडिया बार की परीक्षाएं समय पर नहीं हुई जिस कारण कई अधिवक्ता यह परीक्षा देने से वंचित रह गए थे वे भी अब अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे साथ ही जो अधिवक्ता अभी हाल ही में रजिस्टर हुए है वे सभी भी अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। बार काउंसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा के इस फैसले से नए अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होेने पूर्व चैयरमेन मिंदरजीत यादव के प्रयाासों व बार काउंसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा का धन्यवाद भी किया। मिंदरजीत यादव ने बताया कि उनका प्रयास है कि रेवाड़ी बार के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा व चण्डीगढ की सभी बार एसोसिएशन में चुनाव प्रक्रिया एकदम निष्पक्ष होनी चाहिए ताकि सभी अधिवक्ताओं में आपसी प्रेम व भाईचारा भी बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *