पढ़िए रेवाड़ी जिला के वार्ड 10 -11 जिला पार्षद उम्मीदवारों की आर्थिक हैसियत

वार्ड 10 में शशिबाला, वार्ड-11 में धर्मबीर नंबरदार सबसे अमीर


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी


जिला पार्षद का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने अपने शपथ पत्र में अपनी नगद एवं बैंक में जमा राशि का ब्यौरा दिया है। उससे उनकी आर्थिक पोजीशन स्पष्ट होती है। शपथ पत्र में कितनी ईमानदारी बरती गई है। यह अलग बात है। इतना जरूर है कि अभी तक पुरुषों से ज्यादा महिला उम्मीदवार आर्थिक तौर पर ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।

                     वार्ड 10 में


वार्ड नंबर 10 में चुनाव लड़ रही प्रत्याशी किस्मत के पास 50 हजार रुपए नगद व 2 लाख 70 हजार के आस पास बैंक में जमा है। गीता रानी के पास 10 हजार रुपए नगद, 5632 रुपए बैंक में है। मधुबाला का शपथ पत्र में नगदी व बैंक विवरण नहीं है। लक्ष्मीबाई के पास 50 हजार नगद एवं 19700 बैंक में जमा है। शशिबाला के पास 10 हजार नगद एवं एक लाख रुपए बैंक में जमा है। सरोज मेहरा के पास 10 हजार नगर एवं 15 हजार रुपए बैंक में जमा है।

                 वार्ड नंबर 11 में


वार्ड नंबर 11 में  धर्मबीर नंबदार के पास 20 हजार रुपए नगद व करीब सवा छह लाख रुपए बैंक में जमा है। मनीराम पास 50 हजार नगद एवं 17 हजार की राशि बैंक में जमा है। मनोज कुमार के पास 70 हजार 908 हजार नगद एवं एक लाख रुपए बैंक में जमा है। महेश कुमार के पास 70 हजार रुपए नगद है। बैंक में नहीं है। राजबीर के पास 20 हजार रुपए नगद व एक लाख 83 हजार के लगभग बैंक में जमा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *