छंटनी के बीच वाट्सऐप इंडिया प्रमुख, मेटा इंडिया के अफ़सर का इस्तीफा

वाट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस और मेटा इंडिया पब्लिक पॉलिसी के निदेशक राजीव अग्रवाल ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। भारत में वाट्सऐप पब्लिक पॉलिसी के निदेशक शिवनाथ ठुकराल को अब भारत में सभी मेटा ब्रांडों के पब्लिक पॉलिसी के लिए निदेशक बनाया गया है।भारत में मेटा के बड़े अफ़सरों की यह ख़बर तब आई है जब हाल ही में मेटा ने बड़े पैमाने पर छंटनी की है। इसने दुनिया भर में क़रीब 11 हज़ार कर्मचारियों को एक झटके में निकाल दिया है। माना जाता है कि कंपनी ने यह फ़ैसला अपने खर्चों में कटौती के लिए लिया है। मेटा के साथ ही ट्विटर जैसी कंपनियाँ अपने ख़र्च में कटौती करने के लिए कर्मचारियों की छंटनी का फ़ैसला ऐसे समय में कर रही हैं जब कहा जा रहा है कि अमेरिका, यूरोपीय देश सहित दुनिया भर में आर्थिक मंदी की आशंका है। कहा जा रहा है कि आर्थिक मंदी के असर से विज्ञापनों में कटौती हो रही है और इस वजह से सोशल मीडिया कंपनियों पर असर पड़ रहा है। बहरहाल, मौजूदा इस्तीफ़ों को लेकर मेटा ने एक बयान में कहा है कि राजीव अग्रवाल ने एक और मौक़े के लिए मेटा में अपनी भूमिका से हटने का फ़ैसला किया है। इसने भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। वाट्सऐप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने अभिजीत बोस को भारत में वाट्सऐप के पहले प्रमुख के रूप में उनके ‘जबरदस्त योगदान’ के लिए धन्यवाद दिया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार कैथकार्ट ने कहा, ‘उनके उद्यमशीलता अभियान ने हमारी टीम को नई सेवाएँ देने में मदद की, जिससे लाखों लोगों और व्यवसायों को फायदा हुआ है। भारत के लिए वाट्सऐप बहुत कुछ कर सकता है और हम भारत के डिजिटल बदलाव को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए उत्साहित हैं।’ बोस ने भी लिंक्डइन पर अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि वह अपनी अगली नौकरी को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा है, ‘एक छोटे से ब्रेक के बाद मैं उद्यमशीलता की दुनिया में फिर से शामिल होने की योजना बना रहा हूँ।’ फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने पिछले हफ़्ते बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की थी। इसने जिन 11000 कर्मचारियों की छँटनी की घोषणा की वह कंपनी के कुल कर्मचारियों का क़रीब 13% है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने इसके लिए माफी मांगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *