पोलैंड में गिरी रूस की मिसाइल, दो की मौत, आर्मी हाई अलर्ट पर

रणघोष अपडेट. विश्वभर से 

रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला करते हुए अंधाधुंध मिसाइलें दागी हैं और इसमें से कुछ मिसाइल यूक्रेन की सीमा को पार कर पोलैंड में भी गिरी हैं। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद पोलैंड ने अपनी आर्मी को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी G7 और नाटो देशों के नेताओं की आपात बैठक बुलाई है। यह मिसाइल पोलैंड के पूर्वी हिस्से में गिरी हैं। इसके बाद पोलैंड ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है। बताना होगा कि पोलैंड नाटो का सहयोगी देश है। हालांकि रूस ने इससे इनकार किया है और कहा कि है कि यह उसकी मिसाइल नहीं हैं। लेकिन इस घटना के बाद नाटो देशों और रूस के बीच तनाव बढ़ सकता है। रूस-यूक्रेन का युद्ध शुरू होने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कई बार चेताया था कि अगर रूस ने नाटो देशों पर हमला किया तो उसे इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। दूसरी ओर, यूक्रेन पर हुए हमले के बाद एक बार फिर लाखों लोग अंधेरे में डूब गए हैं।

बाइडन ने की बात 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से बात की है और कहा है कि मिसाइल हमले की जांच में अमेरिका उन्हें पूरा सहयोग करेगा। घटना को लेकर पोलैंड ने रूस के राजदूत को समन किया है। पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने रूसी मिसाइल के अपनी सीमा में गिरने और दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने लोगों की मौत पर दुख जाहिर किया है। इस घटना पर नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से बात की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *