एडवोकेट गुरुग्राम टीम ने रोहतक टीम को हरा ट्रॉफी जीती

4 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन।


प्रदेश की 16 टीमों ने लिया भाग।

वकीलों के स्ट्रेस को कम करने के लिए क्रिकेट एक अच्छा साधन : खंडूजा


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी


सैकेंड लॉयर हरियाणा क्रिकेट टूर्नामेंट द्वारा चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश की 16 टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार व जिला उपायुक्त गुरुग्राम द्वारा किया गया था व समापन जिला उपभोक्ता फोरम रेवाड़ी के अध्यक्ष एसके खंडूजा द्वारा किया गया। फाइनल मैच रोहतक व गुरुग्राम के बीच खेला गया, जिसमें गुरुग्राम टीम ने 17 ओवर 5 विकेट खेल कर 147 रन बनाए जबकि रोहतक टीम 10 विकेट पर 146 रन बनाकर ढेर हो गई। मनीष यादव गुरुग्राम मैन ऑफ द मैच रहे। प्रदीप कुमार मैन ऑफ द सीरीज रहे। समापन अवसर पर एसके खंडूजा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी व विजेता टीम को ट्राफी भेंट की। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में रेवाड़ी टीम का सेमीफाइनल तक प्रदर्शन बहुत शानदार रहा। टूर्नामेंट के आयोजक एडवोकेट कर्ण राव, एडवोकेट अनिल चौधरी व   एडवोकेट भूपेंद्र खटाना ने संयुक्त रूप से बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य वकीलों के स्ट्रेस को कम करना है। यह टूर्नामेंट दूसरी बार खेला गया है। आयोजकों ने रेवाड़ी बार का भी आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि एस के खंडूजा ने भी कहा कि कोर्ट में वकीलों पर काम का भारी स्ट्रेस होता है, स्ट्रेस को कम करने के लिए क्रिकेट एक अच्छा साधन है। बीसीसीआई के सहसचिव संदीप लेफ्टि ने बताया कि रेवाड़ी में अच्छे खिलाड़ी है जो देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित बार के उपप्रधान शौकीन शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को रेवाड़ी बार का पूरा शहयोग रहा है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाली बीएमजी ग्रुप, अमनगनी, गुरूटेक व राज इंटरनेशनल स्कूल का आभार जताया। इस अवसर पर एडवोकेट सचिन मलिक, रेवाड़ी बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सुधीर यादव, गजराज सिंह अशोक शर्मा, प्रदीप गुप्ता, रेवाड़ी टीम के कप्तान जय भगवान गहलोत, यशपाल यादव, कैलाश यादव, सौरभ राव, सत्येंद्र यादव, राकेश राव, बावल बार के पूर्व प्रधान प्रीतम ढिल्लों, बावल बार के प्रधान नितिन कौशिक, योगेश बोलनी, नितेश अग्रवाल, अमित मुंडलिया, सत्यनारायण वशिष्ठ, रेवाड़ी बार के पूर्व प्रधान जसवीर यादव, सौरव यादव, अश्वनी तिवारी, बावल नगर पालिका चेयरमैन एडवोकेट बिरेंदर सिंह महलावत विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *