गंगायचा टोल प्लाजा पर 18 वे दिन भी किसानों का धरना जारी रहा

वक्ताओं ने कहा लंबा होता किसान आंदोलन अधिक मजबूती ले रहा है


किसान संयुक्त मोर्चा गंगायचा जाट टोल प्लाजा पर  आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के प्रान्तीय प्रभारी एडवोकेट कॉमरेड राजेन्द्र सिंह ने  केंद्र सरकार को अपने सख्त शब्दो मे चेताया कि सरकार किसानों के शांतिपूर्वक लोकतांत्रिक आंदोलन को ज्यादा ही हल्के में ले रही थी।  आज भारत के किसानों एवम मजदूरों ने देश की आजादी के बाद अपने मजबूत सामूहिक संघर्ष से तानाशाही पर उतरी पूंजीपतियों की किसान मजदूर विरोधी सरकार को 58 दिन के आंदोलन के बाद बैक फुट पर धकेलकर भारतीय लोकतंत्र की खोखली होती नींव को और अधिक मजबूत कर दिया है। सरकार का संयुक्त किसान सेंगठनो से बार-बार वार्ता करने के लिए बुलाना, सर्वोच्च न्यायालय की मध्यस्थता कराना, साफ दर्शाता है कि किसानों और मजदूरों द्वारा उठाई गई अपने हकों की लड़ाई की दोनों मुख्य मांगे तीनो काले कृषि कानुनो को रद्द कर वापस लेना और एम एस पी का कानून बनाना देश के जन-जन के हितों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार को माननी ही होगी। एडवोकेट कामरेड राजेन्द्र सिंह ने कहा कि देश की आजादी के बाद इतना ऐतिहासिक किसान आंदोलन आंदोलन इतिहास में कभी नही हुआ। भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) के रेवाड़ी जिला प्रधान समय सिंह,एवम जिला किसान आंदोलन के अध्यक्ष मास्टर धर्मसिंह बोहतवास ने कहा कि ये भारत के किसानों और मजदूर भाइयो के भविष्य के अस्तित्व की जंग है जो कॉरपोरेट के हाथों में खेल रही हठ धर्मी सरकार को इन तीनो कृषि काले कानूनो को वापस करवाकर,एमएसपी को कानून बनवाकर ही दम लेगी। धरने पर भारतीय किसान (चढूनी)के जिला उप प्रधान कुलदीप सिंह भुड़पुर,कोसली ब्लाक प्रधान सवाचन्द लम्बरदार,रेवाडीब्लॉक प्रधान पूर्व सरपंच चुन्नी लाल,जय किसान आंदोलन के संयोजक धर्मपाल नंबरदार,किसान खेत मजदूर संगठन के प्राचार्य कामरेड अनिल कुमार,जय किसान आंदोलन के सांवलराम,तोताराम आलियवास,वैद लाला,राज सिंह ढिल्लो बबडोली,बाबू कंवर सिंह मस्तपुर, रामनिवास,राजाराम,राजपत डहीना,गंगायचा जाट से चौधरी महावीर सिंह,पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह,जसवंत धनखड़,शेरसिंह,रामस्वरूप,नानकराम, सरजीत,सोमवीर,रमेश,विपिन,महेंद्र,उदयभान,प्रेमसिंह,पूर्व सरपंच रामकुवार,ओमप्रकाश,आर एस धन्वा,एवम झझर तथा जींद के भी भारतीय किसान यूनियन के किसान उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *