तीन माह में ही बदलती रेवाड़ी को देखकर बौखला गया कप्तान परिवार: लक्ष्मण

 रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

भाजपा रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह द्वारा कार्यकर्ता बैठक में की गई निराधार बयानबाजी पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 50 सालों से रेवाड़ी की बदहाली के जिम्मेवार लोगों को अब रेवाड़ी का होता हुआ विकास बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले सौ दिनों के भीतर रेवाड़ी को सौ करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी जा चुकी है, वहीं रेवाड़ी के पुराने लंबित कार्यों को भी पूरा कराया जा रहा है। अपने लगातार गिरते जनाधार कुर्सी चले जाने से कांग्रेसी पूरी तरह से बौखलाएं हुए हैं।
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि उनके सौ दिनों के कार्यकाल पर सवाल उठाने वाले पूर्व मंत्री पहले रेवाड़ी की जनता को अपने 35 सालों का हिसाब दें। आज रेवाडी में जो समस्याओं का अंबार लगा है, वह किसकी देन है। पूर्व मंत्री आज रेवाड़ी की इतनी समस्याएं गिनवा रहे हैं। क्या आज से पहले उन्हें यह समस्याएं दिखाई नहीं दी क्या। आज से पहले वे कहां सो रहे थे। जब जनता ने आपको पूरी तरह नकार दिया तो उन्हें रेवाड़ी की समस्याएं याद रही है। रेवाड़ी विधायक ने कहा कि सफाई करना तथा भजन सुनाना कौन सी बुरी बात है। रेवाड़ी को 50 सालों से लगातार पीछे धकेलने वालों को साढे तीन महीने का विकास ही हजम नहीं हो रहा है। मात्र साढे तीन माह के भीतर रेवाड़ी को सौ करोड़ से अधिक की सौगात दी जा चुकी है और ये तो अभी शुरुआत आगेआगे देखो होता है क्या। इन कांग्रेसियों ने रेवाड़ी के बेशकीमती 50 साल खराब करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मात्र तीन माह के कार्यकाल रेवाड़ी तथा धारुहेड़ा के बस स्टैंड के लिए बजट मजूर हो चुका है। दोनों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरु होने जा रहा है। इसके अलावा जर्जर सर्कुलर रोड़ का निर्माण कार्य शुरु हो चुका है। साथ ही नगर परिषद के नए भवन, नागरिक अस्पताल के नए भवन, साउंड प्रूफ हॉल समेत तमाम समस्याओं के निराकरण को लेकर कार्य जारी है।उन्होंने कहा कि एक साधारण परिवार से जुड़े व्यक्ति का भारी बहुमत से जीतना उन्हें फूंटी आंख नहीं सुहा रहा है। राजनीति को अपनी बपौती समझने वाले नेताओं को रेवाड़ी की जनता ने करारा सबक सिखाने का कार्य किया है। लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। रेवाड़ी की जनता ने बड़े बदलाव के लिए उन्हें चुना है तथा बदलती हुई रेवाड़ी सबको दिखाई दे रही है, लेकिन कांग्रेसियों को रेवाड़ी में हो रहा विकास कतई भी नहीं दिखाई दे रहा है।
उन्होंने पूर्व मंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी इतनी बौखलाहट उचित नहीं है। विकास के मामले में रेवाड़ी को 50 साल पीछे धकेलने वालों को नौटंकी छोडक़र हकीकत से रुबरु होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की नीतियों कार्यप्रणाली से आए दिन कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं। कार्यकर्ताओं को जोड़े रखने के लिए ही पूर्व मंत्री ने बैठक बुलाई है।