जब तक सैंवधानिक संस्थाओं का दुरूप्रयोग होता रहेगा तब तक निष्पक्ष चुनाव होना मुश्किल: कैप्टन अजय सिंह यादव
रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव एवं पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने अपने मॉडल टाउन स्थित निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कैप्टन अजय सिंह यादव ने साफ कहा कि जब तक सैंवधानिक संस्थाओं का दुरूप्रयोग होता रहेगा तब तक निष्पक्ष चुनाव होना मुश्किल है जोकि लोकतंत्र के लिए खतरा है। चुनाव आयोग कि नियुक्ति में मुख्य न्यायधीश हो हटा दिया गया। वहीं ईवीएम ने चिरंजीव राव को चुनाव हरा दिया और चुनाव में भारी धांधली हुई है। कार्यकर्ताओं से कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा हार जीत तो एक हिस्से के दो पहलूं हैं लेकिन आपका मनोबल नही गिरा और आज भी आप चिरंजीव राव के साथ खडे हो इससे पता चलता है कि चिरंजीव राव रेवाडी की जनता के दिलों में रहते हैं। उन्होंने कहा चुनाव के बाद सर्दी और फिर मेरे बडे भाई का निधन हो गया था जिससे चुनाव के बाद मुलाकात नही हो पाई लेकिन हमने रेजांगला का कार्यक्रम किया था जिसमें कार्यकर्ताओं से मिलने का मौका मिला था।
कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि प्रयागराज में सैंकडों लोगों की जान चली गई लेकिन आज तक छुपाया जा रहा है वहीं पैरों में बेडियां और हाथों में हथकडी के साथ भारतीयों को अमेरिका भेज रहा है जिससे पूरे विश्व में भारत की बेज्जती हुई है जबकि मोदी जी अमेरिका में जाकर बोलते थे कि इस बार ट्रंप सरकार। वहीं हरियाणा की भाजपा सरकार ने चुनाव में 20 वायदे किए थे जिनमें 500 रूप्ये का गैस सिलेंडर, 24 फसलों को एमएसपी, महिलाओं को 2100 रूप्ये इत्यादि लेकिन 100 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक एक भी वायदा पूरा नही किया। हरियाणा की भाजपा सरकार से जनता ही नही हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज भी बोल रहे हैं कि जनता के कार्य नही हो रहे तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष मोहल लाल बडौली पर भी महिला उत्पीडन पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है लेकिन फिर भी भाजपा उन पर कोई कार्रवाई नही कर रही है।पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि मेरी हार का किसी को यकीन ही नही हो रहा है। कई लोग बोल रहे हैं कि पोलिंग बूथ के नजदीक गाडी खडी करके ईवीएम को हैक कर लेते हैं। वहीं विधायक लक्ष्मण यादव को रेवाडी के रूके हुए कार्य करवाने चाहिए लेकिन बडा अचम्भा होता है कि विधायक अपने हाथ में झाडू लेकर फोटो सेशन करवाने में व्यस्त रहते हैं, विधायक का काम झाडू लेकर घूमना नही बल्कि ये देखना है कि कहां पर झाडू नही लगाई जा रही और काम क्यों नही हो रहे। यदि कहीं पर कार्य नही हो रहा और स्टाफ की कमी है तो वहां पर भर्ती करो ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। बस स्टैंड, कॉलेज की बिल्डिंग, बरसाती पानी की समस्या, धारूहेडा का दूषित पानी, मसानी बैराज का पानी, आवारा पशुओं, पीने के पानी, सीवरेज इत्यादि पर ध्यान दें। आज तक एक भी काम विधायक लक्ष्मण यादव नही करवा सके हैं।