आईजीयू में दैनिक रणघोष का एक्सपोज

एक छात्र को शिक्षा स्नातक में दो डिग्री जारी कर दी, सीरियल नंबर भी अलग


रणघोष खास. रेवाड़ी

 इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर में कुछ भी भरोसे करने लायक नही बचा है। वजह कार्यरत कर्मचारी से लेकर सहायक और सीनियर्स प्रोफेसर्स में कुछ को छोड़कर अधिकांश शिक्षा की गरिमा, मूल्य का चीरहरण करते हुए नजर आ रहे हैं। रणघोष ने अपने हेल्प लाइन नंबर क्या जारी किए। एक के बाद एक मामले स्वत: सामने आने शुरू हो गए। पहले एक छात्र को एक ही सेमेस्टर की तीन डीएमसी अलग अलग नंबरों  की जारी कर दी गई। अब एक छात्र को दो डिग्रियां जारी कर दी गई वह भी अलग अलग सीरियल नंबर से। जबकि छात्र ने एग्जाम देने के अलावा कुछ नही किया। सोचिए जब डीएमसी और डिग्रियां इस तरह से मिल रही  है तो होनहार विद्यार्थियों के भविष्य से कितना बड़ा खिलवाड़ हो रहा है। यह तो जब यह हाल है की रणघोष ने एक मामला क्या उठाया। एक के बाद एक संगीन कारनामें उजागर होने लग गए। गौर करिए जब सरकारी विवि का यह हाल है तो भरोसा कहां रह गया।

31 दिसंबर 2023 को आईजीयू के परीक्षा नियंत्रक, कुल सचिव, कुलपति एवं कुलाधिपति की तरफ से एक छात्र को शिक्षा स्नातक की डिग्री की जाती है। छात्र व कॉलेज का नाम इसलिए उजागर नही कर रहे हैं की वे शिक्षा के मूल्यों के साथ खड़े हैं। हमारा इरादा खबर प्रकाशित करके किसी छात्र को मानसिक प्रताड़ना पहुंचाना नही है। एक डिग्री का सीरियल नंबर 1355197 है दूसरी डिग्री का नंबर 1372208 है। दोनो डिग्री में छात्र संबंधित सभी जानकारी समान है। छात्र ने विवि से मई 2021 में अपनी शिक्षा स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली थी। वह दो साल से डिग्री को लेकर संघर्ष कर रहा था। नियमानुसार अधिकतम एक साल के अंदर डिग्री जारी हो जाती है। जब उसे दो साल बाद डिग्री मिली तो एक साथ दो जारी कर दी गईं।