टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जीत पर मुंबई में जबर्दस्त जश्न मना। टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान असंख्य लोग मरीन ड्राइव और वानखेड़े में उमड़े। इसी दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसके बारे में जानकर लोग हैरान हैं। असल में जश्न मनाने पहुंचे एक शख्स को विक्ट्री परेड के दौरान गिरा हुआ फोन मिला। फोन लेकर वह शख्स घर पहुंचा और मोबाइल के मालिक से संपर्क करने की काफी कोशिश की। लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ। फिर उसने इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी। आखिर वह मालिक तक फोन पहुंचाने में कामयाब रहा। यह उसने कैसे किया, पढ़िए पूरी कहानी…
क्रिकेट फैन ने भारतीय सोशल मीडिया सबरेडिट पर यह कहानी बयां की है। इस फैन के मुताबिक विक्ट्री परेड के दौरान मरीन ड्राइव पर उसे एक फोन मिला। इस फोन के ऊपर एक परिवार की फोटो थी। युवक के मुताबिक एक बार फोन बजा, लेकिन काफी ज्यादा भीड़-भाड़ के चलते वह फोन उठा नहीं पाया। इसके बाद लगता है फोन के ओनर ने अपना मोबाइल ब्लॉक कर दिया था। युवक ने बताया कि मोबाइल पर नेटवर्क नहीं आ रहा था। वह काफी परेशान था। इसमें कोई इमरजेंसी नंबर भी सेव नहीं था, जिस पर कॉल करके संपर्क किया जा सके। इसके अलावा फोन की बैटरी भी खत्म होने वाली थी।
इसके बाद इस क्रिकेट फैन ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर लिखा। उसने मोबाइल की फोटो भी शेयर की और देखते ही देखते यह वायरल हो गई। कुछ लोगों ने कहा कि फोन को चार्ज करके रखो। कभी तो नेटवर्क आएगा। हो सकता है कि उसके बाद फोन भी आ जाए। कुछ लोगों ने युवक की तारीफ भी की और कहा कि पैरेंट्स ने आपको अच्छे संस्कार दिए हैं। कुछ देर बाद युवक ने फिर से सोशल मीडिया पर अपडेट दी। उसने लिखा कि मैंने आखिर फोन मालिक का पता लगा लिया। उसने मदद करने वालों का शुक्रिया भी अदा किया।
इसके बाद युवक ने बताया कि आखिर फोन मालिक तक पहुंचने में उसे सफलता कैसे मिली। युवक के मुताबिक उसने सिम निकाला और उसे अपने मोबाइल में लगाया। इसके बाद उसे फोन मालिक का कॉन्टैक्ट मिल गया। फिर युवक ने ट्रू कॉलर से उसकी ईमेल आईडी हासिल की और मेल किया। कुछ ही देर के बाद उधर से जवाब आ गया। युवक ने बताया कि इन सबके बाद वह चैन की सांस ले रहा है।