Himachal Weather LIVE: हिमाचल में तबाही, 24 घंटे में 29 की मौत, शिमला मंदिर घटना में मरनेवालों की तादाद 8 हुई

Himachal Rain Live Updates: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बीते चार दिन से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण मंडी जिला में हालात बदतर बने हुए हैं. बारिश के चलते जहां नदी नाले पूरी तरह से उफान पर है. अब तक 29 लोगों की मौत 24 घंटे में हो चुकी है.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर टूटा है. बारिश और लैंडस्लाइड से भारी जानी नुकसान हुआ है. शिमला जिले में दो जगह लैंडस्लाइड से 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि सोलन जिले में कंडाघाट के ममलीक और अर्की में भी 9 लोगों की जान गई है. अर्की में दीवार गिरने भाई बहन की मौत हुई है. मंडी जिले में बादल फटने से कई लोग लापता है. मंडी में आईआईटी के पास कटौला में एक घर गिरने से सात लोगों की मौत हुई है.

14 Aug 2023 16:33 (IST)Himachal Weather LIVE: बारिश की वजह से चंडीगढ़-शिमला सहित 752 सड़कें अवरुद्ध
हिमाचल प्रदेश में रविवार से हो रही भारी बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिससे प्रमुख शिमला-चंडीगढ़ मार्ग समेत कई सड़कें अवरुद्ध हो गई. राज्य के आपात अभियान केंद्र के अनुसार, कुल 752 सड़कें अवरुद्ध हैं.

14 Aug 2023 16:27 (IST)Himachal Weather LIVE: शिमला मंदिर की घटना में मरनेवालों की तादाद 8 पहुंच गई है
शिमला-समरहिल और फागली में भूस्खलन में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रशासन की तरफ से राहत अभियान जारी है. वहीं. समरहिल में एक और शव बरामद हुआ है, जिसके बाद मंदिर भूस्खलन की घटना में मरनेवालों की तादाद 8 पहुंच गई है.

14 Aug 2023 15:28 (IST)Himachal Rain LIVE Updates: भारी बारिश के कारण सभी कार्यक्रम स्थगित : बिंदल
शिमला. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के आदेशानुसार 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर मूसलाधार बारिश व बादल फटने से जान-माल की भारी हानि हुई है. ऐसी विकट स्थिति में जहां-जहां पर हादसे हुए हैं, सभी कार्यकर्ता भाई-बहनों से अनुरोध है कि समाज की सहायता में लगे. आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम रखा गया है, अपनी स्थानीय स्थिति के अनुसार इस कार्यक्रम को स्थगित किया जा सकता है और हम सबको मिलकर आपस में सहायता करनी है.

14 Aug 2023 15:21 (IST)Himachal Rain LIVE Updates: अपनी जान गंवाकर बचाई दूसरों की जान
दूसरों को बचाते हुए दी अपनी जानः मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल के नलयाणा गांव के पूर्व प्रधान और पूर्व बीडीसी सदस्य रहे प्रभास राणा की बचाव कार्य के दौरान मौत हो गई. एक परिवार को बचाने के दौरान उनके ऊपर दीवार गिर गई और  बाद में उनकी मौत हो गई. सड़कें बन्द होने के कारण उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया नहीं जा सका.

14 Aug 2023 15:16 (IST)Himachal Rain LIVE Updates: मंडी में युवती और महिला की तलाश, बाढ़ में बहने की आशंका
मंडी जिले के मझवाड़ गांव के पास घर ढहने के कारण मलबे में दबी बुजुर्ग महिला और युवती का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. मलबा हटाने के लिए मौके पर दो मशीनें लगाई गई हैं. इनकी बाढ़ के पानी के साथ बहने की भी आशंका जताई जा रही है. वहीं, चाम्बी के पास भी मलबे में एक व्यक्ति है. उसकी तलाशी जारी है.

14 Aug 2023 15:16 (IST)Himachal Rain LIVE Updates: मंडी में युवती और महिला की तलाश, बाढ़ में बहने की आशंका
मंडी जिले के मझवाड़ गांव के पास घर ढहने के कारण मलबे में दबी बुजुर्ग महिला और युवती का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. मलबा हटाने के लिए मौके पर दो मशीनें लगाई गई हैं. इनकी बाढ़ के पानी के साथ बहने की भी आशंका जताई जा रही है. वहीं, चाम्बी के पास भी मलबे में एक व्यक्ति है. उसकी तलाशी जारी है.

14 Aug 2023 14:09 (IST)Himachal Rain LIVE Updates: किन्नौर जिले में किन्नर कैलाश यात्रा टली
किन्नौर जिले में बारिश और  खराब मौसम के मद्देनजर 15 अगस्त से शुरू होने वाली किन्नौर-कैलाश यात्रा स्थगित कर दी गई है. यह जानकारी एसडीएम कल्पा मेजर शशांक गुप्ता ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अगर बारिश का दौर थमती है तो 16 अगस्त को किन्नर कैलाश रूट का निरिक्षण की जाएगा. यात्रा मौसम पर निर्भर रहेगी और अगर आगे भी मौसम खराब रहता है तो यात्रा को स्थगित कर दिया जाएगा.

14 Aug 2023 14:07 (IST)Himachal Rain LIVE Updates: हिमाचल प्रदेश में बीते 12 घंटे में सबसे अधिक कांगड़ा में 273 एमएम बारिश
हिमाचल प्रदेश में बीते 12 घंटे में सबसे अधिक बारिश कांगड़ा में 273 एमएम, हमीरपुर के सुजानपुर टीहरा में 254 एमएम में हुई है. धर्मशाला में 250 एमएम और शाहपुर में 255 पानी बरसा है. इसी तरह मंडी के सुंदरनगर में 168 एमएम, शिमला में 125, नाहन 106, पालमपुर 220, मंडी 139, शिमला के जुब्बड़हट्टी में 131 और बिलासपुर में 131 एमएम पानी अब तक बरस चुका है.

14 Aug 2023 14:04 (IST)Himachal Rain LIVE Updates: हिमाचल के मंडी के कटौला में घर गिरा, 7 लोगों की मौत, पराशर का बागी पुल भी टूटा
मंडी. हिमाचल प्रदेश के शिमला और सोलन के बाद अब मंडी जिले में भी कुदरत का कहर बरपा है. यहां पर आईआईटी कमांद के पास कटौला में घर गिरने से 7 लोगों की मौत हुई है. यहां पर कटौला तहसील की सेगली पंचायत के खाशधार में 7 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. यहां पर 3 घायलों को रेस्क्यू भी किया गया. अभी भी तलाशी अभियान जारी है.

14 Aug 2023 12:47 (IST)Himachal Rain LIVE Updates: एचपीयू के कई प्रोफेसर मलबे में दबे.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से जुड़ी दुखद खबर है. बताया जा रहा है कि एचपीयू के भी कई प्रोफ़ेसर समरहिल स्थित शिव मन्दिर में हुए भूस्खलन में दबे हैं. आईटी विभाग, और मैथेमेटिक्स के प्रोफेसर बताए जा रहे है. फिलहाल एचपीयू के कर्मचारी व शिक्षक लापता हुए अपने साथियों को तलाशने के लिए उनसे संपर्क करने का हर संभव प्रयास कर रहे है.

14 Aug 2023 12:06 (IST)Himachal Rain LIVE Updates: शिमला के फागली में अब तक 2 मौतें, छह लोगों को बचाया
हिमाचल की राजधानी शिमला के फगली में भारी भूस्खलन, 3 से अधिक कच्चे मकान मलबे में दबे, अभी तक 2 शव बरामद, 4 लोग लापता, 6 लोगो को किया रेस्क्यू, सभी रेस्क्यू लोगों को अस्पताल भेजा

14 Aug 2023 12:06 (IST)Himachal Rain LIVE Updates: शिमला के फागली में अब तक 2 मौतें, छह लोगों को बचाया
हिमाचल की राजधानी शिमला के फगली में भारी भूस्खलन, 3 से अधिक कच्चे मकान मलबे में दबे, अभी तक 2 शव बरामद, 4 लोग लापता, 6 लोगो को किया रेस्क्यू, सभी रेस्क्यू लोगों को अस्पताल भेजा

14 Aug 2023 12:06 (IST)Himachal Rain LIVE Updates: शिमला के फागली में अब तक 2 मौतें, छह लोगों को बचाया
हिमाचल की राजधानी शिमला के फगली में भारी भूस्खलन, 3 से अधिक कच्चे मकान मलबे में दबे, अभी तक 2 शव बरामद, 4 लोग लापता, 6 लोगो को किया रेस्क्यू, सभी रेस्क्यू लोगों को अस्पताल भेजा

14 Aug 2023 11:38 (IST)Himachal Rain LIVE Updates: हिमाचल के बिलासपुर के रहने वाले भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने जताया दुख
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जताया दुख, ट्वीट करते हुए लिखा कि हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले स्थित गांव जादोन में बादल फटने व शिमला में भारी बारिश के कारण भूस्खलन से कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ, ईश्वर सभी को संबल प्रदान करें। आपदा की इस घड़ी में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता देवभूमि के लोगों की सेवा के लिए समर्पित है।

14 Aug 2023 11:31 (IST)Himachal Rain LIVE Updates: नालागढ़ में घर गिरा, महिला की मौत, बच्चा घायल
हिमाचल के सोलन जिले के नालागढ़ के रामशहर के गांव बानली कनैतां में बीती रात तेज बारिश के कारण भारी भूस्खलन, भूस्खलन के कारण मकान पर गिर गया भारी मात्रा में मलबा, मलबे में दबने से एक 65 वर्षीय महिला की मौत. छोटा बच्चा गंभीर रूप से घायल, सिविल अस्पताल नालागढ़ में भर्ती.

14 Aug 2023 11:15 (IST)Himachal Rain LIVE Updates: कांगड़ा में स्कूल कॉलेज बंद, चक्की पुल पर मंडराया खतरा
कांगड़ा के अधवाणी स्टोन क्रेशर में फंसे 76 से ज्यादा कर्मचारी, ज्वालामुखी के कई गांव पानी में डूबे. NDRF की टीम अभी तक नहीं पहुंची. आधी रात से बंद हैं सभी रास्ते.

14 Aug 2023 11:15 (IST)Himachal Rain LIVE Updates: कांगड़ा में स्कूल कॉलेज बंद, चक्की पुल पर मंडराया खतरा
कांगड़ा के अधवाणी स्टोन क्रेशर में फंसे 76 से ज्यादा कर्मचारी, ज्वालामुखी के कई गांव पानी में डूबे. NDRF की टीम अभी तक नहीं पहुंची. आधी रात से बंद हैं सभी रास्ते.

14 Aug 2023 11:05 (IST)Himachal Rain LIVE Updates: शिमला के शिव मंदिर पर टूटा कुदरत का कहर, अब तक 9 लोगों की मौत
शिमला के समरहिल में शिव मंदिर पर लैंडस्लाइड. सीएम सुक्खू मौके पर पहुंचे. अब तक 9 शव यहां से बरामद हुए हैं. फागली में भी ढारे ढह गए हैं. यहां तीन शव मिले हैं. शिमला में मौसम का कहर टूटा है.

14 Aug 2023 10:45 (IST)Himachal Rain LIVE Updates: शिमला के नाभा के फागली में 15 शेड लैंडस्लाइड, 3 लोगों की मौत
शिमला के नाभा के फागली में 15 शेड गिरे हैं. लैंडस्लाइड की चपेट में आए शेड. 2 लोगों के शव बरामद हुए हैं. 3 लोगों को जिंदा निकाल गया है. 5 के करीब लोग मबले में दबे हुए हैं.

14 Aug 2023 10:23 (IST)Himachal Rain LIVE Updates: पौंगबांध मे पानी की ज्यादा आवक आने से पूरे गेट खोलने की तैयारी में BBMB
कांगड़ा में पौंग बांध के चार गेट खोले गए. मंड एरिया मे मच सकती है तबाही. लगातर बढ़ रहा पौंग बांध का जल स्तर, खतरे के निशान 1395 छूने के करीब है पौंग बांध का जलस्तर. पौंग बांध से दो लाख क्यूसिक पानी छोड़ने की तैयारी. एक घण्टे मे पौंग बाध मे आ रहा है 6 लाख क्यूसिक पानी. जिला प्रशासन के आदेश  BBMB प्रबंधक के आगे बोने हो रहे है साबित. कागजों मे मांत्र पचास हजार क्यूसिक पानी छोड़ने का BBMB प्रबंधक दे रहा है आश्वासन. जिला प्रबंधक लगातार और कम पानी छोड़ने का BBMB प्रबंधक से कर रहा है मांग. अब लगातार पौंगबांध मे पानी की ज्यादा आवक आने से पूरे गेट खोलने की तैयारी में BBMB प्रबंधक. अभी तक  मेन गेट चार फिट तक खोल दिए गये हैं. दस बजे तक पौंग बांध के आंकड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *