HPSC Haryana Civil Services Exam 2021 : हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा 2021 के लिए आजआवेदन का अंतिम दिन

HPSC Haryana Civil Services Exam 2021 : हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) की ओर से आयोजित की जाने वाली राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2021 के आज (2 अप्रैल) आवेदन का अंतिम दिन है। इच्छुक उम्मीदवार hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बार विभिन्न पदों पर कुल 156 वैकेंसी निकाली गई है जिसमें 83 पद अनारक्षित हैं। 9 पद ईडबल्यूएस, 18 बीए-ए, 8 बीसी-बी और 28 एससी कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं।

पदों व रिक्तियों का ब्योरा इस प्रकार है 
– हरियाणा सिविल सेवा (एक्जीक्यूटिव ब्रांच) – 48
– ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर (बीडीपीओ) – 46
– असिस्टेंट इंप्लॉएमेंट ऑफिसर (एईओ) – 21
– एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर (ईटीओ) – 14
– डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) – 07
– डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाइज कंट्रोलर (डीएफएससी) – 05
– असिस्टेंट एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर – 05
– तहसीलदार – 04
– ट्राफिक मैनेजर – 03
– डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाइज ऑफिसर – 02
– असिस्टेंट रजिस्टरार कॉपरेटिव सोसाइटीज – 01

आयु सीमा 
DSP को छोड़कर अन्य पदों के लिए – 18 से 42 साल। आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से होगी।
DSP के लिए – 18 से 27 वर्ष। आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से होगी।
एससी, बीसी, अविवाहित महिलाओं, एसटी वर्ग को आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

योग्यता
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन । (02.04.2021 तक डिग्री पूरी हो चुकी हो)

आवेदन फीस 
– सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी – 1000 रुपये
– हरियाणा की महिला अभ्यर्थी – 250 रुपये
– हरियाणा के एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम, ईडब्ल्यूएस – 250 रुपये
– दिव्यांग – कोई फीस नहीं

नोटिफिकेशन देखने व आवेदन के लिए यहां क्लिक करें 

चयन 
प्रीलिम्स एग्जाम – मई/जून 2021
मेन एग्जाम – अगस्त, 2021
पर्सनैलिटी टेस्ट/ वायवा-वोस – डेट बाद में जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *