जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में LoC के पास लालोली इलाके में IED ब्लास्ट हुआ। इसमें सेना के दो सैनिक शहीद हो गए। एक ही हालत गंभीर है।
सेना से जुड़े सूत्रों ने दावा किया कि शहीद हुए फौजियों के नाम कैप्टन केएस बख्शी और मुकेश हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने दैनिक भास्कर को बताया- फौजी गश्त कर रहे थे। तभी ब्लास्ट हुआ। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सेना का तलाशी अभियान लगातार जारी है।
इससे पहले 14 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में LoC के पास लैंडमाइन ब्लास्ट में गोरखा राइफल्स के 6 जवान घायल हो गए। ब्लास्ट भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में हुआ था।