भारत चीन एलएसी विवाद: सरहद से आई खुशखबरी! तीन इलाकों से पीछे हटे चीनी सैनिक

रणघोष न्यूज. दिल्ली | भारत और चीन के बीच एलएसी यानी एक्चयूल लाइन ऑफ कंट्रोल में पर चल रहे विवाद में मंगलवार को कुछ हलचले तेज हो गई है। दोनों देशों के सैनिकों ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए लद्दाख के तीन अलग-अलग क्षेत्रों से अपने-अपने इलाके में पीछे हट गए है।

सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों के सेना अध्यक्षों ने इस मामले को आपसी बातचीत से सुधारने पर ज्यादा जोर दिया जिसके मद्देनजर दोनों सेना के अधिकारियों के बीच शनिवार को बैठक की गई थी ।

आपकों बता दें कि सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच एक माह से भी अधिक समय से काफी तनाव चल रह है। पिछले सप्ताह शनिवार को हुई बैठक का अब सकारात्मक प्रभाव दिखना भी शुरू हो गया है। हालांकि अभी सीमा विवाद का पूर्ण रूप से समाधान नहीं हुआ है।

इन तीन जगहों से हटे चीनी सैनिक

आपको बता दें कि इस हफ्ते कई जगह पेट्रोलिंग पॉइंट 14, पेट्रोलिंग पॉइंट 14 और हॉट स्प्रिंग इलाके में  मिटिंग होनी है। चीन के सेना ने अपनी टुकड़ियों को पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी, पीपी-15 और हॉट स्प्रिंग इलाके से ढाई किलोमीटर पीछे कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *