मन की बात कार्यक्रम ने देश में नई क्रांति का सूत्रपात किया है: सत्यव्रत शास्त्री

रणघोष अपडेट. नारनौल


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने प्रधानमंत्री पद की शपथ के बाद देश की जनता से जुड़ने के लिए एक बहुत महत्वकांक्षी योजना मन की बात कार्यक्रम शुरू किया। इस महीने इस कार्यक्रम का 100 वा एपिसोड था। कार्यक्रम की निरंतरता और कार्यक्रम की रोचकता ने यह सिद्ध किया कि एक राजनीतिक व्यक्ति केवल भाषण और जनता को लोक लुभावने नारे नहीं देता बल्कि अपने कर्म शीलता और कर्मठता से जिस विषय को शुरू करता है उसको अंतिम लक्ष्य तक पहुंचाता है। इसी का उदाहरण प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का से स्पष्ट होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के नाते नारनौल विधानसभा के पटीकरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता सत्यव्रत शास्त्री लोगों को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। इस कार्यक्रम के आयोजक नगर परिषद के पार्षद भास्कर के अलावा वार्ड के गणमान्य लोगों में भाजपा नेता बाबूलाल यादव, श्रीराम डारेक्टर ग्रन्थ पाल, राम मास्टर दिलीप सिंह यादव ,अमीलाल जांगिड़ भाजपा नेता संदीप उर्फ पन्नी के अलावा काफी संख्या में युवा और गांव के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *