पीईबी के अधीन चारों शिक्षण संस्थानों की कार्यकारिणी के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी

आरडीएस गर्ल्स कॉलेज के 2 पदाधिकारी निर्विरोध बने

चारो संस्थानों के कार्यकारिणी सदस्य भी निर्विरोध चुने गए

चारो संस्थानों के पदाधिकारियों के चुनाव 6 अक्टूबर को


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

क्षेत्र की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था के अधीन चार शिक्षण संस्थाओँ की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए मंगलवार की सायं नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी। चारों संस्थानों के लिए कुलमिलाकर 14 पदाधिकारियों व 40 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव होने थे जिनमें से 2 पदाधिकारी व सभी कार्यकारिणी सदस्यों का चयन निर्विरोध हो गया। चुनाव अधिकारी एडवोकेट राजीव अग्रवाल ने बताया कि केएलपी कॉलेज के प्रधान पद के लिए रिपुदमन गुप्ता व सुनील भार्गव, उपप्रधान पद के लिए संदीप खण्डेलवाल व विनोद गुप्ता, महासचिव पद के लिए अरविंद गुप्ता व नरेश हंदुजा तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए नीरज गुप्ता व हेमंत अग्रवाल ने नामांकन दाखिल किए हैं जबकि सतीश बीएड कॉलेज के प्रधान पद के लिए एन के गुप्ता व एडवोकेट रजनीकांत सैनी , उपप्रधान पद के लिए सुधीर चौधरी व श्रीकिशन अग्रवाल, महासचिव पद के लिए मोहन लाल गुप्ता व संजय कालरा तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र गुलाटी व विपिन गोयल मैदान में है। इसी क्रम में आरडीएस गर्ल्स कॉलेज के प्रधान पद के लिए मुकेश भट्टे वाला व घनश्याम डाटा तथा महासचिव पद के लिए प्रवीण अग्रवाल व संजय डाटा मैदान में है। इस कॉलेज के उपप्रधान पद के लिए एकमात्र मनीष अग्रवाल व कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रमिला भार्गव को निर्विरोध चुना जाना तय है। वहीं दूसरी और सतीश पब्लिक स्कूल के चेयरमैन पद के लिए अनिल रुस्तगी व ऋषि सिंघल तथा प्रबन्धक पद के लिए सुरेश अग्रवाल व अजय यादव मैदान में है। इसी क्रम में केएलपी कॉलेज की प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य के लिए रत्तन लाल अग्रवाल, दिनेश गोयल, हेमंत गुप्ता, रमेश मित्तल, ब्रह्मदत्त शर्मा, राजेन्द्र सिंघल, एडवोकेट सचिन मलिक, संदीप गुप्ता व सन्दीप गोयल तथा आरडीएस गर्ल्स कॉलेज की प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य के लिये  उषा रुस्तगी, प्रवीण अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रेरणा डाटा, पी डी अग्रवाल, बृज लाल गोयल , डॉ ललित मोहन सक्सेना व गौरव यादव को चुना गया हैं तथा सतीश पब्लिक स्कूल की कार्यकारिणी सदस्य के लिए अंकित गुप्ता, रजनी गुप्ता, राजेश अग्रवाल, अनुराधा सिंघल व कपिल यादव चुने गए जबकि सतीश बीएड कॉलेज की कार्यकारिणी सदस्य के लिए उमेश गुप्ता, सरोज यादव, नवलकिशोर गुप्ता, डॉ आदेश कुमार सक्सेना, मनीष जैन , डॉ पी सी सिंघला , नरेश शर्मा , प्रवीण गोयल व परम प्रीत कालरा निर्विरोध चुने गए। उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को दोपहर 1 बजे चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे जबकि 6 अक्टूबर को केएलपी कॉलेज में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा तथा मतदान के बाद ही मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव में पीईबी के 70 कोलेजियम सदस्य ही मतदान कर सकेंगे।