नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में क्लर्क, MTS समेत कई पदों पर भर्तियां

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) ने एमटीएस, क्लर्क, लाइब्रेरियन, इलेक्ट्रिशियन, साउंड टेक्निशियन, रिसेप्शन इंजार्ज समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए nsd.gov.in पर जाकर 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

पदों का ब्योरा
लाइब्रेरियन – 1
असिस्टेंट डायरेक्टर (आधिकारिक भाषा) – 01
पीसी टू डायरेक्टर – 1
साउंड टेक्निशियन – 1
अपर डिविजनल क्लर्क – 02
रिसेप्शन इंचार्ज – 01
असिस्टेंट फोटोग्राफर – 01
परकशनिस्ट ग्रेड III – 01
कारपेंटर ग्रेड II – 1
इलेक्ट्रिशियन ग्रेड I – 1
मास्टर टेलर – 1
एलडीसी – 1
एमटीएस – 13

इनमें एलडीसी पद के लिए 12वीं पास व टाइपिंग की योग्यता मांगी गई है जबकि एमटीएस पदों के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं।