सीधी सपाट बात : भाजपा रेवाड़ी व्यापार प्रकोष्ठ ने इस्तीफा देकर नेताओं की हैसियत बताईं

रणघोष खास. सुभाष चौधरी

विधानसभा चुनाव में एक तरफ भाजपा हाईकमान चारों तरफ से हालातों को किसी तरह कंट्रोल करने में लगा हुआ है वही रेवाड़ी शहर में बेकाबू होते हालातों से खफा भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों ने अपने पदों से इस्तीफा देकर यह साबित कर दिया है की यहां भाजपाई जितना अच्छा बोलते हैं जमीन पर हालात एकदम उलटे हैं। बेहतर है लोगों का गुस्सा बेकाबू हो जाए इसलिए इस प्रकोष्ठ के प्रधान प्रेमनाथ गैरा ने अपनी पूरी टीम के साथ भाजपा के पदों से खुद को अलग कर लिया है। यह भाजपा के लिए ऐसी स्थिति में किसी बड़े झटके से कम नही  है।

  प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रेमनाथ गैरा का आरोप है की  शहर के व्यापारियों को लगातार  नजरअंदाज किया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें इस्तीफा देने के अलावा कोई चारा नही था। प्रेमनाथ गैरा के साथ  प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी सदस्य अनिल अरनेजा, सह संयोजक विपिन अग्रवाल, सह संयोजक विकास गुप्ता, सह संयोजक संजय चांदना ने भी जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान को भेजे इस्तीफा में बताया की 4 दिन पहले शहर की पंजाबी मार्किट दो दुकानें सीवरेज का पानी घुसने के कारण धंस गई है तथा दुकानों को तोड़ना पड़ा है, जिससे दोनों दुकानदारों का लाखों का नुकसान हो गया है। हैरानी की बात है की  भाजपा का कोई नेता मौके पर नहीं आया, जबकि विपक्षी विधायक चिरंजीव राव वहां पहुंचे और पीड़ित व्यापारियों को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। इसी तरह कुछ दिन पहले शहर के 27 ट्रेड एसोसिएशन के प्रधान अपना एक मांगपत्र लेकर अतिरिक्त उपायुक्त एवं डीएमसी के पास गए थे, तो मैडम ने प्रधानों को नासमझ बताया, जिससे शहर के सभी व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है।

पंजाबी मार्केट तीन दिन से बंद

बता दें कि, पंजाबी मार्केट में 4 दिन पहले दो दुकानों में दरार गई थी। जिसकी वजह से दोनों बिल्डिंग के गिरने का खतरा मंडरा गया। इसके बाद प्रशासन की तरफ से पंजाबी मार्केट के कुछ एरिया को बंद कर दोनों दुकानों को गिराने का आदेश दिया गया। तभी से पंजाबी मार्केट बंद है। जबकि दुकानदार अपनी दोनों दुकानों को तोड़ने में लगे हुए है।