PM Modi inaugurates Navi Mumbai Airport — बोले: एशिया का सबसे बड़ा connectivity hub बनेगा भारत का नया हवाई अड्डा

एशिया का सबसे बड़ा कनेक्टिविटी हब बनेगा नवी मुंबई एयरपोर्ट: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत के सबसे आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल हवाई अड्डों में शुमार नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया। यह परियोजना देश के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स में से एक है, जो आने वाले वर्षों में भारत की विमानन उद्योग को पूरी तरह नया रूप देगी।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि “नवी मुंबई एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा कनेक्टिविटी हब बनेगा।” उन्होंने कहा कि आज मुंबई का वर्षों पुराना इंतजार खत्म हो गया है और अब शहर को अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मिल गया है। यह हवाई अड्डा इस पूरे क्षेत्र को एशिया के सबसे बड़े कनेक्टिविटी केंद्र के रूप में विकसित करेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि आज मुंबई को पूर्णतः भूमिगत मेट्रो सुविधा भी मिल गई है, जिससे शहर में यातायात सुगम होगा और लोगों का समय बचेगा। उन्होंने इसे “उभरते भारत का जीवंत प्रतीक” बताया और निर्माण में जुड़े श्रमिकों व अभियंताओं को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब सपनों को साकार करने का दृढ़ संकल्प और देशवासियों तक तेजी से विकास पहुंचाने की इच्छाशक्ति हो, तो परिणाम अवश्य मिलते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में जब उन्होंने जिम्मेदारी संभाली थी, तब भारत में सिर्फ 74 हवाई अड्डे थे, जबकि आज देश में 160 से अधिक हवाई अड्डे हैं। यह उपलब्धि आम नागरिक को हवाई यात्रा से जोड़ने के उनके उस सपने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसमें उन्होंने कहा था — “चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सके।”

पीएम मोदी ने मुंबई मेट्रो लाइन के शिलान्यास का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकारों की लापरवाही से परियोजना वर्षों तक अटकी रही, जिससे देश को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि अब यह मेट्रो लाइन लोगों का 2 से 2.5 घंटे का सफर घटाकर मात्र 30 से 40 मिनट में पूरा कर देगी।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी सुधारों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के सुधारों से वस्तुओं के दाम कम हुए हैं और इससे देशवासियों की आर्थिक क्षमता मजबूत हुई है। नवरात्रि के दौरान हुई रिकॉर्ड बिक्री इसका प्रमाण है।

पीएम मोदी ने अंत में देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों के समर्थन की अपील करते हुए कहा —

“गर्व से कहो, हम स्वदेशी हैं। यह हर घर और बाजार का मूल मंत्र बन जाना चाहिए।”