बाबा साहेब पर कांग्रेसियों का एक शब्द बोलना उनकी गरिमा पर चोट पहुंचाने जैसा है
दीपेंद्र पहले कांग्रेस छोड़े उसके बाद बाबा साहेब पर अपनी बात रखे
रणघोष अपडेट. हरियाणा
संसद में हरियाणा की रोहतक लोकसभा से कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र हुडडा के राष्ट्रपति अभिभाषण चर्चा के दौरान दिए भाषण पर हरियाणा भाजपा ने सीधा पलटवार किया है।
हरियाणा सरकार में चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर सुदेश कटारिया ने कहा की संसद पटल पर जय संविधान बोलकर कांग्रेसी छल कपट और साजिश से लोकसभा चुनाव की तरह आगे भी दलित समाज की भावनाओं से खेलते रहेंगे। अब ऐसा हरगिज नही होगा। जिस पटल से दीपेंद्र हुडडा ने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर को याद किया। वे भूल गए यह वही पटल है जहां से कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने देश की आजादी के समय और उसके बाद तक बाबा साहेब की आत्मा पर तब तक हमला करते रहे जब तक वे मानसिक और शारीरिक तौर पर टूट नही जाए। बाबा साहेब के दुनिया से चले जाने के बाद भी लंबे समय तक राज करती रही कांग्रेस सरकार बाबा साहेब के प्रति अपने जहर और नफरत को फैलाती रही। इन्हीं कांग्रेसी सरकारों ने कदम कदम पर इतिहास में डॉ. अंबेडकर के योगदान, समर्पण और स्वाभिमान को खत्म कराने का दुस्साहस किया लेकिन अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। दीपेंद्र हुडडा जिस पटल से बाबा साहेब को याद कर रहे हैं वे इसी पटल से यह भी बताए की बाबा साहेब की राजनीति विचारधारा पर किसने लगातार हमला किया। चुनाव में उनके खिलाफ देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपनी पूरी ताकत क्यों लगा दी थी। वे किसी भी हालत में बाबा साहेब संसद में नहीं पहुंच जाए को रोकने के लिए सभी हदों को तोड़ते चले गए। यह बात भी जय संविधान बोलते समय दीपेंद्र हुडडा को देश की जनता को बतानी चाहिए। इतना ही नही देश की आजादी के बाद जब जब कांग्रेस सत्ता में रही संसद में बाबा साहेब की फोटो हटवाने का काम किसने किया। दीपेंद्र यह भी बताए की आजादी के 43 साल बाद जब केंद्र में भाजपा समर्थित वीपी सिंह की राष्ट्रीय मोर्चा सरकार बनी। उसने आते ही बाबा साहेब अंबेडकर को मरणोपरांत 31 मार्च 1990 में भारत रत्न से सम्मानित करके देश और समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान को नमन किया गया। यह कदम कांग्रेस सत्ता में रहते क्यों नही उठा पाईं। इसलिए किसी भी कांग्रेसियों को यह अधिकार नही है की वह महज वोट बैंक के लिए बाबा साहेब के सम्मान में झूठा नाटक व पांखड करके दलित समाज को गुमराह करे। समाज लोकसभा चुनाव में कुछ दिन के लिए जरूर भटक गया था। अब वह पूरी ताकत के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का हिसाब चुकता करेगा। इतिहास गवाह है भाजपा ने सबसे ज्यादा बाबा साहेब की पवित्रता को बनाए रखने का काम किया है।