राजधानी दिल्ली का हाल बेहाल है। गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी दिल्ली में इस समय पलूशन की वजह से लोगों का दम घुट रहा है। विशेषज्ञों द्वारा चेताया गया है कि इस समय दिल्ली की हवा में 49 सिगरिट के बराबर जहर घुला हुआ है। इसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की और जिम्मेदार लोगों को फटकार भी लगाई है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील द्वारा किए गए आग्रह के बाद यह आदेश दिया है कि अब दिल्ली एनसीआर में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी। अब तक बच्चे फिजिकल माध्यम से स्कूल जा रहे थे।