राम ने 14 साल वनवास काटा, मुझे 26 साल हो गए, इस बार तो खत्म कर दो
रणघोष अपडेट. कोसली से ग्राउंड रिपोर्ट
कोसली विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व
मंत्री जगदीश यादव का चुनाव कई रास्तों से गुजरता हुआ अब सहानुभूति के भाव में तैरता नजर आ रहा है। जगदीश यादव ने जनता से अपील की है की भगवान श्री राम ने अपने पिता के आदेश पर 14 साल का वनवास काटा था। मुझे कोसली की जनता ने 26 साल पहले कुर्सी से हटाया था। इसलिए इस बार तो वनवास खत्म करने का आशीर्वाद दे दो। जगदीश की यह अपील सीधा असर भी कर रही है। वजह यहां से से भाजपा ने सत्ता में आने के बावजूद लगातार तीसरी बार अपना उम्मीदवार बदला है। इस बार अनिल यादव मैदान में हैं जिन्हें चुनाव नामाकंन से तीन चार रोज पहले ही टिकट दिया गया। यहा टिकट दिलाने में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह विशेष भूमिका में रहे हैं। पूर्व मंत्री जगदीश यादव की राजनीति का जन्म इस परिवार के खिलाफ लड़ता हुआ आज भी कोसली की जमीन पर खड़े होकर सीधी चुनौती दे रहा है। जगदीश यादव ऐसे नेता है जो अपनी मजबूत जमीनी हैसियत के तोर पर पूरे प्रदेश में जाने जाते हैं। इस बार कांग्रेस से हुडडा परिवार ने जगदीश को टिकट देकर इस सीट को काफी हद तक मजबूत पोजीशन में लाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। देखना यह है की जनता दीपावली पर्व आने से पहले जगदीश यादव के राजनीति वनवास को खत्म का आशीर्वाद देती है या फिर इस नेता को पहले की तरह उसके हालातों पर ही छोड़ देती है।